कार

Honda की कस्टमर्स के लिए नई सौगात, कार फाइनेंस ऑप्शंस के लिए की Indian Bank से पार्टनरशिप

होंडा ने हाल ही में भारत में कस्टमर्स के लिए एक खास स्कीम शुरू की है। इस स्कीम से लोगों को नई कार खरीदने में आसानी होगी। क्या है यह स्कीम? आइए जानते हैं।

Dec 24, 2022 / 04:18 pm

Tanay Mishra

Honda

होंडा इंडिया (Honda India) ने अपने कस्टमर्स को एक नई सौगात दी है। भारत में अपने कस्टमर्स के लिए होंडा ने एक नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम से लोगों को नई कार खरीदने में आसानी मिलेगी। होंडा इंडिया ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने इंडियन बैंक (Indian Bank) के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप से कस्टमर्स को होंडा की नई कार खरीदने के लिए आसान और किफायती फाइनेंस ऑप्शंस मिलेंगे।


कहाँ मिल सकता है इस स्कीम का फायदा?

होंडा इंडिया और इंडियन बैंक की इस पार्टनरशिप स्कीम का फायदा देश में मौजूद 5,700 से ज़्यादा इंडियन बैंक की ब्रांचेज़ और होंडा कार इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited – HCIL) की डीलरशिप्स पर जाकर उठाया जा सकता है।


यह भी पढ़ें

Mahindra करने जा रही है किफायती Thar मार्केट में पेश, अगले महीने हो सकती है लॉन्च

कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस

होंडा इंडिया में मार्केटिंग और सेल्स के वाईस प्रेसिडेंट कुनाल बहल ने इस पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए कहा, “हम होंडा इंडिया और इंडियन बैंक के बीच हुई इस पार्टनरशिप को लेकर बेहद उत्साहित है। इस पार्टनरशिप से हमारे कस्टमर्स को आसान फाइनेंस ऑप्शंस मिलेंगे। इससे वो कम इंट्रेस्ट रेट पर लोन ले सकेंगे और अपने घर होंडा की नई कार ला पाएंगे। होंडा हमेशा से ही अपने कस्टमर्स की ज़रूरतों का ध्यान रखते हुए उन्हें पूरी करने की कोशिश करता रहा है और आगे भी ऐसा करना जारी रखेगा। इंडियन बैंक के साथ इस पार्टनरशिप से होंडा के कस्टमर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए 2022 एक शानदार साल रहा है और होंडा इंडिया की इंडियन बैंक के साथ इस पार्टनरशिप से 2023 ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए और भी शानदार रहेगा।”

यह भी पढ़ें

Kia की कार खरीदना पड़ेगा ग्राहकों की जेब पर भारी, 50 हज़ार रुपये तक बढ़ेगी कीमतें

Hindi News / Automobile / Car / Honda की कस्टमर्स के लिए नई सौगात, कार फाइनेंस ऑप्शंस के लिए की Indian Bank से पार्टनरशिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.