बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च होगा Maruti Wagon R का CNG वेरिएंट, जानें कब होगा लॉन्च
होंडा सिविक इस बार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च होगी । सिविक में 1.6 लीटर का i-DTEC अर्थड्रीम्स DOHC 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है यही इंजन होंडा सीआर-वी में भी दिया गया है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टार्क मिलेगा। वहीं 1.8 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टार्क देता है।
कार या बाइक खरीदते समय माइलेज की फिक्र सबसे ज्यादा होती है। होंडा का दावा है कि सिविक इस बार बेहद शानदार माइलेज देगी। 1.6 लीटर का डीजल इंजन 26.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट 16.5 किमी का माइलेज देगा।
Tata Nexon के बाद honda की इस कार को मिली 5 स्टार रेटिंग, एक्सीडेंट में नहीं आएगी खरोंच
साइड मिरर कैमरा और लाइट्स- लेन बदलने के दौरान कई लोगों को दिक्कत होती है लेकिन कंपनी ने साइड मिरर कैमरा देकर इस दिक्कत को भी हल कर दिया है।आपको मालूम हो कि साइड मिरर की जगह कैमरा का फीचर हाल ही में AUDI ने अपनी नई एसयूवी में दिया है। लेन वाच सिस्टम कैमरे से फीड लेकर 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर दिखाएगा जिससे लेना आसानी से बदल सकते हैं। साइड मार्कर लाइट्स असल सेफ्टी लाइट्स हैं, जो आगे और पीछे की तरफ दी गई है। इसकी वजह से कोहरे में और हल्के अंधेरे में वाहनों को आसानी से देख सकते हैं।
एजाइल हैंडलिंग फीचर वैसे तो केवल लग्जरी कारों में मिलता है। लेकिन होंडा ये फीचर इस बार सिविक में भी दे रही है। एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के चलते व्हीकल को स्टेबल रखने में मदद मिलती है। ये फीचर स्टीयरिंग में दिया जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक- डी-सेगमेंट में पहली बार होंडा सिविक ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर के साथ लॉन्च होगी। इस फीचर की वजह से ट्रैफिक के बीच में सिर्फ ब्रेक दबा कर गाड़ी को रोका जा सकता है और ब्रेक पैड पर हल्का सा पुश देकर गाड़ी को स्टार्ट किया जा सकता है। स्विच दबाने मात्र से ये फीचर एक्टिवेट हो सकता है।
वॉक अवे लॉकिंग- कई बार लोग जल्दबाजी में कार लॉक करना भूल जाते हैं। लेकिन नई सिविक में ऐसा होने पर आपको वापस आकर लॉक करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वॉक अवे लॉकिंग फीचर के तहत अगर आपके हाथ में कार की चाबी है। तो कार से 2.5 किमी दूर जाते ही कार लॉक हो जाएगी।