इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार के डीजल वेरिएंट में 1498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला वीटीआई टेक इंजन दिया गया है जो कि 98.6 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 5 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग स्पेस दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 10 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में 25.6 किमी का माइलेज देती है।
वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1497 सीसी का 4 सिलेंडर वाला 16वी आईवीटेक इंजन दिया गया है जो कि 117.3 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 189 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 9.64 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज देती है।
कीमत की बात की जाए तो नई होंडा सिटी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.75 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये तय की गई है।