कार

फ्यूल पंप में खराबी की वजह से होंडा ने वापस मंगाई 77,954 कारें

होंडा कार्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 77,954 कारों के फ्यूल पंप को बदलने के लिए रिकॉल की घोषणा की गई है। इन कारों के फ्यूल पंप में लगे इम्पेलर्स खराब हो सकते हैं और समय के साथ इंजन रुक सकता है या फिर शुरू ही नहीं होगा।

Apr 17, 2021 / 07:58 am

Saurabh Sharma

Honda Cars India to recall 77,954 units due to Fuel pump failure

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टकर की प्रमुख कंपनियों में से एक होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को स्वेच्छा से अपनी 77,954 कारों को वापस मंगाने की घोषणा की है, जिसमें इसके विभिन्न कार मॉडल शामिल हैं। कंपनी के अनुसार कारों में तकनीकी खराबी के कारण वापस मंगाया गया है। जिनको ठीक करने के कारण वापस मार्केट में छोड़ दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि कारों में फ्यूल पंप में खराबी है। जिसकी वजह से कारों को रिकॉल किया गया है।

ये आई खराबी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिकॉल की गई 77,954 कारों के फ्यूल पंप को बदला जाएगा। कंपनी के अनुसार, इन कारों के फ्यूल पंप में लगे इम्पेलर्स खराब हो सकते हैं और समय के साथ इंजन रुक सकता है या फिर शुरू ही नहीं होगा। ऐसे में कंपनी ने अब इन्हें बदलने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ठीक करने की यह प्रक्रिया शनिवार यानी 17 अप्रैल 2021 से ही शुरू हो जाएगी। इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में एचसीआईएल डीलरशिप पर मुफ्त में किया जाएगा और कार मालिक व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।

किस मॉडल की कितनी कारें खराब

कार मॉडलप्रोडक्शन का सालकितनी खराब यूनिट्स
Honda AmazeJan – Aug 201936,086
4th gen Honda CityJan – Sept 201920,248
Honda WR-VJan – Aug 20197,871
Honda JazzJan – Aug 20196,235
Honda CivicJan – Sept 20195,170
Honda BR-VJan – Oct 20191,737
Honda CR-VJan 2019 – Sept 2020607
Total 77,954


इन मॉडल को किया गया है रिकॉल

कंपनी का कहना है कि वर्तमान में सुरक्षा नियमों के चलते डीलरशिप पर सिर्फ सीमित स्टाफ मौजूद है, ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि डीलरशिप पर जाने से पहले डीलर से पहले ही समय लेकर जाएं, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। जिन कारों को वापस बुलाया गया है, उनमें होंडा अमेज, चौथी जनरेशन की सिटी, डब्ल्यूआर-वी, जैज, सिविक, बीआर-वी और सीआरवी शामिल हैं।

Hindi News / Automobile / Car / फ्यूल पंप में खराबी की वजह से होंडा ने वापस मंगाई 77,954 कारें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.