कार

Honda की इस लोकप्रिय सेडान का डीज़ल वैरिएंट अब होगा बंद, कंपनी ने हटाया वेबसाइट से

होंडा के दीवानों को कंपनी ने हाल ही में एक झटका दे दिया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सेडान के डीज़ल वैरिएंट को बंद करने का फैसला कर लिया है। हाल ही में कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया है।

Jan 16, 2023 / 01:01 pm

Tanay Mishra

Honda Amaze Diesel

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। कुछ समय पहले ही जापान को इस लिस्ट में पीछे छोड़कर भारत (India) ने यह स्थान हासिल किया है। भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में असीम संभावनाओं के होने से देश की ही नहीं, बल्कि विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भी भारतीय मार्केट को फायदे का सौदा मानती हैं और देश में समय-समय पर अपने नए व्हीकल्स लॉन्च करती रहती हैं। पर नई लॉन्चिंग्स के साथ कई बार पुराने मॉडल्स को बंद भी कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) ने हाल में किया और अपनी लोकप्रिय सेडान को भारत में बंद करने का फैसला लिया है।

Amaze का यह वैरिएंट कंपनी कर रही है बंद

जापान (Japan) की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक होंडा मोटर कंपनी भारत में भी मुख्य ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। लंबे समय से भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में होंडा का अच्छा बिज़नेस रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा अमेज़ (Honda Amaze) के डीज़ल वैरिएंट को बंद करने का फैसला लिया है।


यह भी पढ़ें

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए स्टेटिक एनर्जी का बड़ा प्लान, 20 हज़ार चार्जिंग स्टेशन करेगी इंस्टॉल

वेबसाइट से हटाया


होंडा मोटर कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट से हाल ही में अमेज़ के डीज़ल वैरिएंट को हटा लिया गया है। होंडा अमेज़ का यह डीज़ल वैरिएंट इस सेगमेंट में कंपनी की आखिरी डीज़ल सेडान थी, जिसे अब बंद किया जा रहा है।

क्यों कर रही है कंपनी अमेज़ के डीज़ल वैरिएंट को बंद?

होंडा मोटर कंपनी के भारत में अमेज़ के डीज़ल वैरिएंट को बंद करने की वजह है इस साल से देश में एक प्रमुख नियम में होने वाला बदलाव। अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन यानि RDI के नए मानकों के प्रभाव में आने के बाद देश में सभी व्हीकल्स को इन इस नए एमिशन (उत्सर्जन) नियम को फॉलो करना ज़रूरी होगा।
इस नियम के अनुसार कई डीज़ल व्हीकल्स को अपग्रेड करना काफी खर्चीला होगा और उन्हें उनकी वर्तमान स्थिति में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि उनसे उत्सर्जन काफी ज़्यादा होता है। इसी वजह से होंडा सिर्फ अमेज़ के डीज़ल वैरिएंट को ही नहीं, इस तरह के अन्य डीज़ल मॉडल्स को भी बंद करने वाली है।

यह भी पढ़ें

सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, हो सकती हैं बड़ी परेशानी

Hindi News / Automobile / Car / Honda की इस लोकप्रिय सेडान का डीज़ल वैरिएंट अब होगा बंद, कंपनी ने हटाया वेबसाइट से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.