scriptगुल पनाग के पास है ये खास SUV, बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड के स्टार भी चाहते हैं इसे चलाना | Gul Panag Has This Special Mahindra Scorpio Getaway SUV | Patrika News
कार

गुल पनाग के पास है ये खास SUV, बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड के स्टार भी चाहते हैं इसे चलाना

गुल पनाग अक्सर अपनी इस खास एसयूवी को चलाते हुए नजर आ जाती हैं, एडवेंचर्स की शौकीन गुल पनाग इसको लेकर लंबे टूर पर भी जाती हैं, यहां जानें इसकी खासियतें

Jul 01, 2018 / 09:47 am

Sajan Chauhan

Gul Panag

गुल पनाग के पास है ये खास SUV, बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड के स्टार भी चाहते हैं इसे चलाना

जब भी बात सेलिब्रिटीज की होती है तो सभी जानते हैं कि वो लग्जरी कारों से चलते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लग्जरी कारों से ज्यादा ऑफरॉड कार चलाना पसंद है। सबसे खास बात तो ये है कि उन्होंने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटवे ऑफरॉड एसयूवी खरीदी हुई है और उसके साथ ही उसको अपने हिसाब से मॉडिफाई करवाया हुआ है।

 

CAR
खूबसूरत एक्ट्रेस गुल पनाग को एडवेंचर्स का काफी शौक है इसलिए उन्होंने कस्‍टम बिल्‍ड महिंद्रा स्‍कॉर्पियो ले रखी है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स… गुल पनाग की इस एसयूवी की खासियत ये है कि ये टूर के लिए खासतौर पर मॉडिफाई हुई है। इस कार में जरूरत की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
SUV
महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटवे
इस एसयूवी को पहाड़ों पर चलाने के लिए तैयार किया हुआ है और एक सीबी रेडियो दिया हुआ है। अगर कहीं रुकना है तो रूफ पर सोने के लिए टेंट भी लगा हुआ है, जिसे खोलकर सोया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए केमिकल टॉयलेट भी दिया हुआ है। अगर कभी ऐसा होता है कि पहाड़ों पर ठीक से सांस नहीं आती है तो आक्‍सीजन सिलेंडर भी दिया हुआ है, जिसे यूज कर सकते हैं।
SCORPIO
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.6 लाख रुपये है और मॉडिफाई करवाने के बाद इसकी कीमत लगभग 14-15 लाख रुपये हो गई है।

mahindra
इसके अलावा गुल पनाग के पास ऑडी क्यू5 भी है। Audi Q5 ऑडी की लग्जरी एसयूवी है, जिसे भारत में बहुत पसंद किया गया है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन है जो कि 187 बीएचपी की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 218 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 17.01 का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।
AUDI Q5

Hindi News / Automobile / Car / गुल पनाग के पास है ये खास SUV, बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड के स्टार भी चाहते हैं इसे चलाना

ट्रेंडिंग वीडियो