आज हम इन सभी समस्यों से आपको निजात दिला सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत आप अब घर बैठे या कहें की देश के किसी भी कोने से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। वो भी घर बैठे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे अपना डीएल बनवा सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप अपने शहर के आरटीओ ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। जिसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप इसमें अपने राज्य का विकल्प भरेंगे और आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।जिसके बाई तरफ से आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के सभी विकल्प मिलेंगे।और यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से नए ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल या डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको मात्र 350 रूपए जमा करने होंगें । इसके अलावा एक बार ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस जरूर जाना होगा। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस खुद ब खुद आपके घर पहुंच जाएगा।