नई दिल्ली। गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार एकबार फिर चर्चा में आ गई है। अमरीका के कैलिफोर्निया में Google Self Driving Car टेस्ट ड्राइव के दौरान एक म्युनिसिपल बस से टकरा गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गूगल ने इस हादसे की जिम्मेदारी ली है। पहली बार हुआ ऐसा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है जब गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार सड़क पर किसी दूसरे वाहन को टक्कर मारी है। यह घटना गूगल हेडक्वार्टर के पास लगभग दो हफ्ते पहले की बताई गई है। T20 World Cup 2016: Nissan Terrano और Micra के स्पेशल एडिशन लॉन्च 3 किमी प्रति घंटे थी रफ्तार खबर है कि गूगल सेल्फ ड्राइविंग कार टेस्ट के दौरान कार रेत से भरी बोरियों के पास से गुजर रही थी, तभी उसने एक म्युनिसिपल बस को साइड से टक्कर मार दी। हादसे के समय गूगल कार की स्पीड महज 3 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। इसलिए मारी टक्कर बता दें कि टेस्ट ड्राइव के दौरान गूगल कार में एक व्यक्ति जरूर बैठा होता है। इस हादसे के समय भी गूगल कार में एक व्यक्ति बैठा था। उसका कहना है कि मुझे लगा था कि बस की स्पीड कम होगी और वह कार को निकलने देगी, इसीलिए उसने कार के सेल्फ ड्राइविंग कंप्यूटर को अपने कंट्रोल में नहीं लिया, लेकिन बस की स्पीड कम नहीं हुई और यह हादसा हो गया।