कार

कार का AC गर्मियों के मौसम में देगा बर्फ जैसी ठंडक, बस लगाएं ये 500 रुपये का गैजेट

कार के अंदर मौजूद गर्म हवा को पल भर में बाहर कर देगा ये गैजेट और उसके बाद आपकी कार का AC ऐसे कूलिंग करेगा जैसे अंदर बर्फ जम रही है।

May 28, 2018 / 11:50 am

Sajan Chauhan

कार का AC गर्मियों के मौसम में देगा बर्फ जैसी ठंडक, बस लगाएं ये 500 रुपये का गैजेट

भारत में इस समय गर्मी अपने पूरे जोरो शोरो पर है, अगर तपती धूप में कोई घर से बाहर जाने के लिए बोल दे तो ऐसा लगता है जैसे मौत के मुंह में भेजा जा रहा है। गर्मी के मौसम में मजबूरी के कारण कई बार कार को धूप या गर्म जगह पर खड़ा कर दिया जाता है, जिसकी वजह से कार के केबिन में घुटन और गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अब ऐसे में कार का AC कितना भी तेज काम क्यों न करता हो, लेकिन कार में कूलिंग ठीक से नहीं हो पाती है। अब ऐसी स्थिति में घर से बाहर जाना तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल भरा काम है। आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बता रहे हैं जो आपकी कार के अंदर की गर्म हवा को कुछ ही पलों में बाहर निकाल देगा और उसके बाद आपकी कार का AC ऐसी कूलिंग करेगा जैसे मानो बर्फ जम रही है। इस गैजेट को लगाकर आपकी कार का AC पल भर में कूलिंग कर देगा और आपको कार के अंदर बैठकर ऐसा फील होगा जैसे बर्फ जम रही है।
आपको इस गैजेट को अपनी कार की विंडो पर लगाना है, जिससे इसका फैन अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालता रहेगा। ये छोटा सा गैजेट गर्मी के मौसम में कार के अंदर मौजूद गर्मी और घुटन को पलभर भर में बाहर करके तापमान को कम कर देगा।
कीमत
कीमत की बात करें तो ये गैजेट मात्र 500 रुपये में मिल जाएगा। आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं।

इस गैजेट की सबड़े बड़ी खासियत ये है कि इसमें सोलर सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी मदद से ये खुद चार्ज होता रहेगा। यानी की अगर आपकी कार धूप में खड़ी है तो आपको बिल्कुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं क्योंकि ये गैजेट खुद चार्ज होता रहेगा और अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालता रहेगा।

Hindi News / Automobile / Car / कार का AC गर्मियों के मौसम में देगा बर्फ जैसी ठंडक, बस लगाएं ये 500 रुपये का गैजेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.