script5-डोर के साथ नए अंदाज में आ रही है Force Gurkha, सीटिंग अरेंजमेंट से Thar को मिलेगी कड़ी टक्कर | Force Gurkha 5 door spied with captain seats Rival Of Mahindra Thar | Patrika News
कार

5-डोर के साथ नए अंदाज में आ रही है Force Gurkha, सीटिंग अरेंजमेंट से Thar को मिलेगी कड़ी टक्कर

Force Gurkha मौजूदा समय में 3 डोर वर्जन में उपलब्ध है, अब कंपनी इसके नए 5-डोर वर्जन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। नए मॉडल के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, इसके थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) में कैप्टन सीट दिया जाएगा। जो कि लॉन्च होने के बाद आने वाली Mahindra Thar के 5-डोर मॉडल को टक्कर देगा।

Jan 30, 2022 / 10:39 pm

Ashwin Tiwary

force_gurkha_seats-amp.jpg

Force Gurkha

देश के ऑटोमोबाइल बाजार में ऑफरोडिंग एसयूवी सेग्मेंट में जल्द ही एक और प्लेयर बिल्कुल नए अंदाज और क्लेवर के साथ एंट्री करने वाला है। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी Force Gurkha के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे ये साफ है कि ये एसयूवी कई बड़े बदलाव के साथ पेश की जाएगी।


कंपनी न केवल इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में परिवर्तन कर रही है बल्कि इसका सीटिंग अरेंजमेंट भी पूरी तरह बदल जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को 5-डोर और थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति में) कैप्टन सीट के साथ पेश करेगी। ये मौजूदा 3-डोर मॉडल पर ही बेस्ड होगा, लेकिन ये साइज में काफी बेहतर होगा। दूसरी ओर महिंद्रा भी घरेलू बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar के नए 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इससे ये साफ है कि दोनों मॉडलों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है।

यह भी पढें: पुरानी रेगुलर साइकिल के बदले खरीदें नई इलेक्ट्रिक E-Bicycle

जानकारी के मुताबिक इंडियन कस्टमर्स को सबसे पहले 5-डोर ऑफरोडिंग एसयूवी के तौर पर Gurkha ड्राइव करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि ऐसी संभावना है कि इसे थार के पहले बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ख़बर है कि महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन को कंपनी अगले साल बाजार में उतार सकती है।

force_gurkha_new-amp.jpg


जहां तक डिज़ाइन की बात है तो ये मौजूदा 3-डोर वर्जन जैसी ही होगी, लेकिन इसे थोड़ा और लंबा करते हुए इसमें थर्ड रो को भी शामिल किया जाएगा। इसे एक नया चेसिस और बॉडी शेल मिलता है जो अधिक कड़े क्रैश टेस्ट और पैदल यात्री सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन करता है। इसके सिंगल स्लैट डिज़ाइन में नया फ्रंट ग्रिल, गोल हेडलैंप, फॉग लैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), नए बंपर और स्नोर्कल इनटेक भी दिए जाएंगे।

यह भी पढें: Mahindra के इस एसयूवी के दीवाने हुएं लोग, बिक्री में पूरे 560% का इजाफा

इस एसयूवी में कंपनी 2.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि मौजूदा मॉडल में भी दिया गया है। इसके अलावा फोर व्हील ड्राइव (4×4) कैपिबिलिटी, मैनुअल डिफ्रेंशियल लॉक कंट्रोल इत्यादि को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी इसके 5 डोर वर्जन की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ये 3 डोर वर्जन के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये महंगी हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 14.10 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / Car / 5-डोर के साथ नए अंदाज में आ रही है Force Gurkha, सीटिंग अरेंजमेंट से Thar को मिलेगी कड़ी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो