इन 2 कामों को करने से जिंदगी भर नहीं लगेगी आपकी कार में जंग, हमेशा दिखेगी नई
नई दिल्ली: लाखों रूपए की कार खरीदने के बाद हर इंसान चाहता है कि उसकी कार चमचमाती दिखे लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है कार में कुछ न कुछ दिक्कतें आने लगती है। ऐसी ही एक समस्या है रस्ट या जंग लगना। कार पर जब जंग लग जाती है तब उसे चलाना अजीब सा लगता है।तो चलिए आपको आज हम ऐसे 2 तरीके बताते हैं जिन्हें करने से आपकी कार में कभी भी जंग नहीं लगेगी।
19 जुलाई को लॉन्च होगा अब तक का सबसे स्टाइलिश स्कूटर, सांसे रोक कर लोग कर रहे हैं इंतजार टेफलॉन कोटिंग कार खरीदने के तुरंत बाद अपने डीलर से कहकर अपनी कार पर टेफलॉन कोटिंग करवा लें। इस कोटिंग को कराने से आपकी कार में कभी भी जंग नहीं लग सकती। टेफलॉन कोटिंग कराने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी लेकिन इसके फायदे बहुत सारे होते हैं।इस कोटिंग को कराने से न सिर्फ आपकी कार जंग से बचती है बल्कि आपकी कार की सतह स्मूद बनती है। इसके अलावा आपकी कार पर स्क्रैच और डेंट भी नहीं लगते।