कार

Marazzo और Inova को पछाड़ Maruti की ये कार बनी नंबर 1, जानें पूरी खबर

इसके पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है।

Mar 09, 2019 / 04:18 pm

Pragati Bajpai

Marazzo और Inova को पछाड़ Maruti की ये कार बनी नंबर 1, जानें पूरी खबर

नई दिल्ली: Maruti Suzuki की ertiga हमेशा से लोगों की फेवरेट रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया और फरवरी में ये कार बेस्ट सेलिंग MPV बनी है। पिछले साल फरवरी के मुकाबले इस साल फरवरी में मारुति सुजुकी अर्टिगा की सेल्स 72 फीसदी बढ़ी है। इस साल फरवरी में इस कार की 7,975 यूनिट बिकीं है जबकि 2018 में मात्र 4,645 यूनिट्स बिकीं थी।

500 रूपए में किसी भी कार के टायर मिलते हैं इस मार्केट में, दूर-दूर से आते हैं लोग

जबकि टोयोटा की Innova को दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली mpv माना गया है। फरवरी 2019 में Toyota Innova Crysta की सेल्स 8 फीसदी बढ़कर 6,127 यूनिट रही है। जबकि पिछले साल फरवरी में इसकी सेल 6,634 यूनिट थी।

वहीं, फरवरी 2019 में महिंद्रा Marazzo की सेल्स 2,881 यूनिट रही है। कंपनी ने महिंद्रा Marazzo को सितंबर 2018 में लॉन्च किया था। महिंद्रा Marazzo को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

माइलेज- मारुति अर्टिगा मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसके पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है। कंपनी ने इस कार में K15 इंजन दिया है।

सेगमेंट की सबसे बड़ी SUV है टाटा की ये कार, इंजन के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

सेफ्टी फीचर्स से लैस- अर्टिगा में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम दिया है। पहली बार इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।

इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 7.44 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपए है।

धड़ल्ले से बिक रही है Honda Civic, मात्र 20 दिनों में मिली रिकॉर्ड बुकिंग

Hindi News / Automobile / Car / Marazzo और Inova को पछाड़ Maruti की ये कार बनी नंबर 1, जानें पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.