इन आसान टिप्स को करें फॉलो
कार का टायर्स का ध्यान रखना और इनकी कंडीशन सही बनाए रखना मुश्किल काम नहीं है। कार के टायर्स के ध्यान रखने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन टिप्स के बारे में।
1. कार के टायर प्रेशर का रखें ध्यान
कार के टायर्स का ध्यान रखने के लिए इनके प्रेशर का भी ध्यान रखना चाहिए। इनके एयर प्रेशर को टाइम टू टाइम चेक करना चाहिए। कम एयर होने पर टाइम पर एयर रीफिल करवानी चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि टायर्स फ्लैट न हो और उनका एयर प्रेशर हमेशा सही बना रहे।
Vayve EVA: भारत की पहली सोलर कार; धूप से होगी चार्ज और 80 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर
2. टायर्स करें स्विच कार के टायर्स को सही कंडीशन में बनाए रखने के लिए उन्हें स्विच करते रहना चाहिए। एक निर्धारित डिस्टेंस कवर के बाद कार के आगे के टायर्स को पीछे और पीछे के टायर्स को आगे स्विच कर देना चाहिए।
3. व्हील अलाइनमेंट
कार के टायर्स की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए व्हील अलाइनमेंट भी ज़रूरी टिप्स में से एक है जिसे ध्यान से फॉलो करना चाहिए। व्हील बैलेंसिंग और अलाइनमेंट से कार के टायर्स पर बराबर बैलेंस रहता है। इसका ध्यान नहीं रखने पर टायर्स घिस जाते हैं। ऐसे में एक निर्धारित डिस्टेंस कवर करने ले बाद अपनी कार के टायर्स का अलाइनमेंट करवा लेना चाहिए। इससे कार के टायर्स की कंडीशन सही बनी रहती है।