कार को जंग से बचाना कोई मशक्कत का काम नहीं है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है। आइए नज़र डालते है उन आसान टिप्स पर।
1. कार को टाइम टू टाइम करें वॉश
कार को जंग लगने से बचाने का सबसे आसान तरीका है इसे टाइम टू टाइम वॉश करना। वॉटर वॉश या स्टीम वॉश, कार को समय-समय पर धोते रहने से कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।
कितने तरह की होती हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री? जानिए डिटेल्स
2. सर्दियों में करें रिंस सर्दियों में कार को साफ करने के लिए उसे स्क्रब नहीं करना चाहिए। इसकी बजाय कार को रिंस करना चाहिए। इससे भी कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।
3. कार के पेंट का रखें ध्यान
कार का पेंट इसे जंग से बचाता है। ऐसे में कार के पेंट का ध्यान रखना चाहिए। इसे हल्का होने या इसकी परत के हटने पर कार को नया पेंट करवाना चाहिए। इससे कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।
Joy e-bike के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, सिर्फ 15 दिन में ही इतने हज़ार लोगों ने किया बुक
4. अंदर से भी रखें साफ
कार को सिर्फ बाहर से ही नहीं, अंदर से भी जंग से बचाना ज़रूरी है। ऐसे में कार के इंटीरियर को भी साफ रखना चाहिए जिससे कार में अंदर की तरफ भी जंग न लगे।
5. कार वैक्स
कार को जंग लगने से बचाने के लिए उसे हर दो साल में वैक्स करवाना चाहिए। वैक्स कोटिंग से कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।