कार

इन आसान टिप्स को करें फॉलो और अपनी कार को जंग लगने से बचाएं

Tips To Keep Car Rust Free: हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी कार हमेशा नई जैसी और चमचमाती हुई रहे। कोई भी नहीं चाहता कि उसकी कार में जंग लगे। पर कई बार लापरवाही के चलते कार में जंग लग जाती है जिससे कार को लुक बहुत ही खराब लगता है। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।

Feb 08, 2023 / 01:09 pm

Tanay Mishra

Rust on car

कोई भी व्यक्ति जब नई कार खरीदता है तब वो अच्छी और चमचमाती हुई दिखती है। बेहतरीन कलर के साथ कार बेहद ही आकर्षक लगती है। हर कोई चाहता है कि उसकी कार हमेशा नई जैसी और चमचमाती बनी रहे। पर समय के साथ और लापरवाही के चलते कई बार कार में जंग लग जाती है। इससे कार कई साल पुरानी लगने लगती है और उसका लुक बहुत ही ज़्यादा खराब दिखने लगता है। ऐसे में कार के मालिक को भी अपनी जंग लगी कार अच्छी नहीं लगती। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।

कार को जंग से बचाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो

कार को जंग से बचाना कोई मशक्कत का काम नहीं है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है। आइए नज़र डालते है उन आसान टिप्स पर।

1. कार को टाइम टू टाइम करें वॉश

कार को जंग लगने से बचाने का सबसे आसान तरीका है इसे टाइम टू टाइम वॉश करना। वॉटर वॉश या स्टीम वॉश, कार को समय-समय पर धोते रहने से कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।


यह भी पढ़ें

कितने तरह की होती हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री? जानिए डिटेल्स

2. सर्दियों में करें रिंस


सर्दियों में कार को साफ करने के लिए उसे स्क्रब नहीं करना चाहिए। इसकी बजाय कार को रिंस करना चाहिए। इससे भी कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।

3. कार के पेंट का रखें ध्यान

कार का पेंट इसे जंग से बचाता है। ऐसे में कार के पेंट का ध्यान रखना चाहिए। इसे हल्का होने या इसकी परत के हटने पर कार को नया पेंट करवाना चाहिए। इससे कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Joy e-bike के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, सिर्फ 15 दिन में ही इतने हज़ार लोगों ने किया बुक



4. अंदर से भी रखें साफ

कार को सिर्फ बाहर से ही नहीं, अंदर से भी जंग से बचाना ज़रूरी है। ऐसे में कार के इंटीरियर को भी साफ रखना चाहिए जिससे कार में अंदर की तरफ भी जंग न लगे।

5. कार वैक्स

कार को जंग लगने से बचाने के लिए उसे हर दो साल में वैक्स करवाना चाहिए। वैक्स कोटिंग से कार को जंग लगने से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Skoda को सेल में हुआ 27% तक फायदा, पिछले महीने देश में बेची इतनी गाड़ियाँ

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / Car / इन आसान टिप्स को करें फॉलो और अपनी कार को जंग लगने से बचाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.