कार

बचाएं समय और खर्च, घर पर ही आसानी से चेंज करें कार का ब्रेक पैड और रोटर

लोग अक्सर ही कार में किसी भी तरह के माइनर चेंज के लिए सर्विस सेंटर जाने की बजाय घर पर ही इसे करना पसंद करते हैं। इनमें कार का ब्रेक पैड और रोटर चेंज भी शामिल है। घर पर आसानी से इन्हें चेंज किया जा सकता है। पर कैसे? आइए जानते हैं।

Dec 28, 2022 / 06:42 pm

Tanay Mishra

Car brakes change at home

सर्दियों के मौसम में कार की ज़्यादा केयर की ज़रूरत पड़ती है। बाहर कोहरा और सड़कों पर फिसलन होने की वजह से यह ज़रूरी है कि कार को सही कंडीशन में बनाए रखा जाए। कई लोग अक्सर ही कार को सही कंडीशन में बनाए रखने के लिए सर्विस सेंटर जाने की बजाय घर पर ही माइनर चेंज करने का ऑप्शन चुनते हैं। इन माइनर चेंज में कार का ब्रेक पैड और रोटर चेंज करना भी शामिल है। यूँ तो हर मौसम में कार के ब्रेक्स सही ढंग से काम करने ज़रूरी हैं, पर सर्दियों में और ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती है।


घर पर किया जा सकता है चेंज

कार के ब्रेक पैड (Brake Pad) और रोटर (Rotor) को घर पर आसानी से चेंजकिया जा सकता है। इससे समय और मैकेनिक को फीस न देने से पैसे की भी बचत होती है।


यह भी पढ़ें

चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, लंबे समय तक लगेगी नई जैसी

ब्रेक पैड और रोटर को घर पर चेंज करने की आसान स्टेप्स

कार के ब्रेक पैड और रोटर को आसानी से घर पर चेंज किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इसकी आसान स्टेप्स।

1. सबसे पहले कार को एक प्लेन सरफेस पर पार्क करें और उसमें जैक को सेट करें।
2. जैक सही से फिट होने के बाद कार के टायर्स को बाहर निकाल लें और जितने भी नट-बोल्ट्स लगे हैं, उन सब को खोल लें।
3. अब कार में लगे हुए पुराने ब्रेक पैड और रोटर को बाहर निकालें और उस जगह को अच्छे से साफ करे लें।
4. सफाई के बाद उस जगह नया ब्रेक पैड और रोटर लगा लें।
5. इसके बाद सब नट-बोल्ट्स को फिर से लगाकर कार के टायर्स फिर से फिट कर लें और जैक हटा लें।
6. अब कार में लगाए गए नए ब्रेक पैड और रोटर को इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चेक करने के लिए कि क्या नया ब्रेक पैड और रोटर सही से काम कर रहे हैं, कार को स्टार्ट करके स्लो स्पीड में ब्रेकिंग सिस्टम को चेक कर लें।

यह भी पढ़ें

सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार ड्राइव करते समय फॉलो करें ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / Car / बचाएं समय और खर्च, घर पर ही आसानी से चेंज करें कार का ब्रेक पैड और रोटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.