scriptहॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने पिता को गिफ्ट की Cadillac Escalade SUV, जानें कार की खास खूबियां | Patrika News
कार

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने पिता को गिफ्ट की Cadillac Escalade SUV, जानें कार की खास खूबियां

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने हाल ही में एक दमदार एसयवूी Cadillac Escalade खरीदी है। ड्वेन ने यह कार अपने पिता रॉकी जॉनसन को गिफ्ट की है

Mar 28, 2018 / 03:11 pm

कमल राजपूत

Cadillac Escalade
1/3

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने हाल ही में एक दमदार एसयवूी Cadillac Escalade खरीदी है। ड्वेन ने यह कार अपने पिता रॉकी जॉनसन को गिफ्ट की है। अभिनेता ने एक कार की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए के आसपास है। आइए जानते है इस कार में ऐसी क्या खास खूबी है जिसने की ड्वेन का दिल जीत लिया।

Cadillac Escalade
2/3

सबसे पहले हम बात करते है इस कार में दिए जाने वाले दमदार इंजन की। कंपनी ने इस एसयूवी कार में 6.2 लीटर वाला 420 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करने वाला वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 10 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार में आठ लोग आराम से सफर कर सकते हैं। बेहतरीन कम्फर्ट वाली इस कार में सीटें हीटेड और कूल्ड हैं। इन्हें 12 तरीकों से अजस्ट किया जा सकता है।

Cadillac Escalade
3/3

4 वील ड्राइव सिस्टम से लैस इस गाड़ी में 22 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, रिमोट स्टार्ट, आॅटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, हेड अप डिस्प्ले, सेफ्टी अलर्ट, फॉरवर्ड ऐंड रिवर्स आॅटोमैटिक ब्रेकिंग आदि जैसे प्रमुख फीचर्स इस कार को बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं। क्रिस्टल क्लियर विजन के लिए इस एसयूवी में एलईडी हेडलैम्प्स लगाए गए हैं। गाड़ी में 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने पिता को गिफ्ट की Cadillac Escalade SUV, जानें कार की खास खूबियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.