ड्राइविंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स वाली कार को ड्राइव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इन बातों का ध्यान रखने से ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर रहता है और ड्राइव करते समय परेशानी नहीं होती। आइए ध्यान रखने वाली उन बातों पर नज़र डालते हैं।
क्लच को न करें ओवर यूज़
कार ड्राइव करते समय ज़्यादातर लोगों की अपना बाय पैर क्लच पैडल पर रखने की आदात होती है। ऐसे में ये लोग कार ड्राइव करते समय क्लच पैडल से अपना बाया पैर नहीं हटाते और बिना ज़रुरत के भी क्लच पैडल का इस्तेमाल करते हुए इसे ओवर यूज़ करते रहते हैं। ऐसा करना सही नहीं होता। इससे क्लच पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है और वो धीरे-धीरे घिसता रहता है। साथ ही कार के मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स पर भी प्रेशर पड़ता है और इसकी परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।
सर्दियों में परेशानी से बचने के लिए कार वॉश के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, जानिए डिटेल्स
ज़रुरत पड़ने पर हैंडब्रेक का करें इस्तेमालकार ड्राइव करते समय कई लोगों की आदत होती है कि मोड़ या चढ़ाई से उतरते समय कार का झुकाव आगे की तरफ होने पर कार की स्पीड को बैलेंस रखने के लिए क्लच का आधा दबाकर रहते हैं। साथ ही कार थ्रॉटल का भी इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए और इसके बजाय हैंडब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कार के मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स पर प्रेशर नहीं पड़ता और इसकी परफॉर्मेंस भी डाउन नहीं होती।
स्टीयरिंग व्हील पर करें फोकस
कुछ लोगों कार ड्राइव करते समय आदत होती है कि वो अपना दाया हाथ स्टीयरिंग व्हील पर और बाया हाथ गियर लीवर पर रखते हैं और उसे हिलाते भी रहते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए और दोनों हाथ कार के स्टीयरिंग व्हील पर रखते हुए इसी पर फोकस करना चाहिए। इससे कार का मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स टाइट रहता है और इसकी परफॉर्मेंस सही बनी रहती है।