कार

इन वजहों से फट सकता है कार का टायर, परेशानी से बचने के लिए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ

कार के टायर्स उसके अहम पार्ट्स में से होते हैं। ऐसे में इसकी केयर भी काफी ज़रूरी होती है। कई बार ड्राइव करते दौरान ये फट सकते हैं जिससे काफी परेशानी हो सकती है। ऐसे में भूलकर भी कुछ गलतियाँ नहीं करनी चाहिए।

Jan 27, 2023 / 12:22 pm

Tanay Mishra

Car Tyre Burst

कार ड्राइव करते समय कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है जिससे सेफ ड्राइव हो। कार एक मशीन है और इसकी सही कंडीशन और स्मूथ ड्राइविंग के लिए ज़रूरी है इसके सभी पार्ट्स की सही कंडीशन बनी रहे। कार के टायर्स भी इसके अहम पार्ट्स में से हैं। ऐसे में इनकी भी केयर ज़रूरी है, क्योंकि ड्राइविंग के दौरान कार के टायर्स की अहम भूमिका होती है। पर कई बार ड्राइविंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान न रखने पर इसका टायर भी फट सकता है, जिससे काफी परेशानी भी सकती है।

भूलकर भी न करें ये गलतियाँ

कार ड्राइव करते समय भूलकर भी कुछ गलतियाँ नहीं करनी चाहिए। इससे एक्सीडेंट होने की रिस्क रहती है। आइए नज़र डालते हैं उन गलतियों पर।

1. ओवरस्पीडिंग

ज़रुरत से ज़्यादा स्पीड में कार चलाना हमेशा ही रिस्की होता है। पर इससे ड्राइविंग के दौरान कार के टायर के फटने की रिस्क भी रहती है, जिससे एक्सीडेंट की रिस्क रहती है। ऐसे में कभी भी ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए।


यह भी पढ़ें

BMW की लग्ज़री सेडान M3 CS का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स वाली इस कार की बनेगी सिर्फ 1,000 यूनिट्स

2. खराब रोड पर ड्राइव

खराब रोड पर ड्राइव करना भी कार के टायर्स के लिए रिस्की होता है। ऐसे में खराब रोड पर ड्राइव करने से बचना चाहिए।

3. ओवरलोडिंग

कार में ओवरलोडिंग से इसके टायर्स पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान इसके टायर्स के फटने की रिस्क रहती है। ऐसे में ड्राइव करते समय कभी भी कार में ज़रुरत से ज़्यादा पैसेंजर्स और सामान नहीं रखना चाहिए।

4. ज़्यादा टेम्परेचर में ड्राइव

ज़्यादा टेम्परेचर में ड्राइव करना भी कार के टायर्स के लिए सही नहीं होता। इससे टायर्स का रबड़ के सिकुड़ने की रिस्क रहती है और ड्राइव के दौरान इनके फटने की रिस्क रहती है जिससे एक्सीडेंट हो सकता है। ऐसे में ज़्यादा टेम्परेचर में ड्राइव करते समय सावधानी रखनी ज़रूरी है।

5. टायर्स की स्थिति को न करें इग्नोर

टायर्स की टाइम टू टाइम मेंटेनेंस बहुत ही ज़रूरी होती है जिससे इनकी कंडीशन सही बनी रहे। ऐसे में टायर्स की स्थिति को इग्नोर करने से ड्राइव करते समय इनके फटने की रिस्क रहती है।

यह भी पढ़ें

Mahindra Bolero Neo का लिमिटेड एडिशन हुआ देश में लॉन्च, मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स और कीमत होगी इतनी

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / Car / इन वजहों से फट सकता है कार का टायर, परेशानी से बचने के लिए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.