इंतजार खत्म ! कुछ ही देर में लॉन्च होगी hyundai Venue, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा
विष्णु माथुर का कहना है कि , बीएस-6 मानकों के लागू होने के बाद वाहनों के इंजन में जरूरी बदलाव करने के लिए हर तरह के पैसेंजर व्हीकल में लगभग एक समान खर्च करना होगा है। इसलिए छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की कीमत एक समान बढ़ेगी। लेकिन इस चेंज का सबसे ज्यादा असर प्रतिशत के लिहाज से छोटी कारों की कीमतों पर पड़ेगा। प्रतिशत के लिहाज से छोटी डीजल कारों की कीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी ।
गाड़ी पर विनाइल कोटिंग कराने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगी मुसीबत
आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक 6 साल में डीजल कारों की बिक्री 33% तक घटी। वर्ष 2012-13 में देश में बिकने वाली कारों में 52% डीजल थीं। अब इनकी संख्या घटकर 19% रह गई है। इसमें डीजल-पेट्रोल की कीमतों में अंतर लगभग खत्म का काफी प्रभाव पड़ा है।