कीमत के चलते हो रहे हैं बस के चर्चे
मोबाइल कंट्रोल रूम का करेगी काम
इंमरजेंसी हालात में होगी इस्तेमाल
•Mar 22, 2019 / 03:39 pm•
Pragati Bajpai
बस को नेवी ब्लू रंग में रखा गया है तथा दिल्ली पुलिस के लोगो लगाए गए है
इस मोबाइल कंट्रोल रूम में कई तरह के एडवांस इंस्ट्रूमेंट लगाए गए है जिनका उपयोग गंभीर परिस्थियों से निपटने के लिए किया जा सकता है।
दिल्ली पुलिस ने बयान देकर बताया है कि इस "मोबाइल कंट्रोल रूम में इंटरग्रटेड कम्युनिकेशन सिस्टम, वॉइस लॉगर, वायरलेस रेडियो ऑपरेटर कंसोल, सीसीटीवी सर्विलांस, यूपीएस जैसे आधुनिक उपकरण लगाए गए है। इसके इंटीरियर को भी ईको फ्रेंडली डिजाइन दिया गया है।"
कई तरह के कम्यूनिकेशन मोड वाली ये बस इसमें सीएनजी फिटेड है। नये मोबाइल कंट्रोल रूम कुछ ही घंटो के भीतर दिल्ली के किसी भी इलाके में पहुँच सकती है
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / अब 3.7 करोड़ की इस बस से दिल्ली की सुरक्षा करेगी Police, जानें इस बस की खूबियां