scriptअब 3.7 करोड़ की इस बस से दिल्ली की सुरक्षा करेगी Police, जानें इस बस की खूबियां | Patrika News
कार

अब 3.7 करोड़ की इस बस से दिल्ली की सुरक्षा करेगी Police, जानें इस बस की खूबियां

कीमत के चलते हो रहे हैं बस के चर्चे
मोबाइल कंट्रोल रूम का करेगी काम
इंमरजेंसी हालात में होगी इस्तेमाल

Mar 22, 2019 / 03:39 pm

Pragati Bajpai

delhi police bus
1/4

बस को नेवी ब्लू रंग में रखा गया है तथा दिल्ली पुलिस के लोगो लगाए गए है

delhi police bus
2/4

इस मोबाइल कंट्रोल रूम में कई तरह के एडवांस इंस्ट्रूमेंट लगाए गए है जिनका उपयोग गंभीर परिस्थियों से निपटने के लिए किया जा सकता है।

delhi police bus
3/4

दिल्ली पुलिस ने बयान देकर बताया है कि इस "मोबाइल कंट्रोल रूम में इंटरग्रटेड कम्युनिकेशन सिस्टम, वॉइस लॉगर, वायरलेस रेडियो ऑपरेटर कंसोल, सीसीटीवी सर्विलांस, यूपीएस जैसे आधुनिक उपकरण लगाए गए है। इसके इंटीरियर को भी ईको फ्रेंडली डिजाइन दिया गया है।"

delhi police
4/4

कई तरह के कम्यूनिकेशन मोड वाली ये बस इसमें सीएनजी फिटेड है। नये मोबाइल कंट्रोल रूम कुछ ही घंटो के भीतर दिल्ली के किसी भी इलाके में पहुँच सकती है

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / अब 3.7 करोड़ की इस बस से दिल्ली की सुरक्षा करेगी Police, जानें इस बस की खूबियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.