दैटसन ने दोनों कारों के इंटीरियर में काफी बदलाव किए हैं। केबिन के अंदर आपको नए डिजाइन के सेंट्रल वेंट्स के साथ डैशबोर्ड के लेआउट को बदला गया है। दोनों कारों में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और रिवाइज्ड एनालॉग टेकोमीटर है। नए डैशबोर्ड में ग्लवबॉक्स के लिए शानदार कवर दिया गया है। पुराने मॉडल में यह सुविधा नहीं थी। इसके साथ ही कंपनी ने ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया है।
इंटीरियर ही नहीं कंपनी ने अपनी नई कारों के एक्सटीरियर में भी काफी कुछ बदला है। दैटसन गो और गो प्लस में नए हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड डेटाइम-रनिंग एलईडी के साथ दोबारा डिजाइन किया गया बंपर है। दोनों कारों की ग्रिल में भी बदलाव किया गया है, जो इनके लुक को बेहतर बनाती है। इनके टॉप वर्जन में 14-इंच अलॉय वील्ज, रियर पार्किंग सेंसर और रियर वाशर/वाइपर दिए गए हैं।
इसके अलावा कंपनी ने अपनी दोनों नई कारों के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया है। अब ड्राइवर एयरबैग और एबीएस दोनों कारों में स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे। टॉप वेरियंट्स में पैसेंजर साइड एयरबैग भी मिलेगा।
कीमत- कंपनी ने दैटसन गो और गो प्लस की शुरुआती कीमत 3.29 लाख रुपये और 3.83 लाख रुपये रखी है।
पॉवर स्पेसीफिकेशन- भले ही कंपनी ने दोनो कारों के लुक्स और डिजाइन में काफी काम किया है लेकिन कंपनी ने मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया है। इनमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68hp की पावर जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। माना जा रहा है कि भविष्य में कंपनी एएमटी गियरबॉक्स भी दे सकती है। कीमत के हिसाब से नई गो और गो प्लस की टक्कर टाटा टियागो और ह्यूंदै सैंट्रो जैसी कारों से होगी।