आप सोच रहे होंगे कि जरूर हम आपको कोई महंगी चीज बताने जा रहे हैं या बार-बार कार वॉश कराने की बात करेंगे लेकिन हमा आपको बता दें कि इसके लिए आपको महज 5-10 रूपए खर्च करने होंगे।मात्र 5-10 रूपए की इन 2 चीजों के इस्तमाल से आप लाखों की कार को चमका सकते हैं।
Creta को टक्कर देगी Nissan की ये सस्ती SUV कार, लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक जानें सब कुछ
तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वो 2 चीजें-
विनेगर और बेकिंग सोडा- विनेगर यानि सिरका और बेकिंग सोडा वो 2 चीजें हैं जिनसे आप अपनी कार को चमका सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कार के हेडलाइट्स को सूखे कपड़े से अच्छे से पोंछे ताकि डस्ट मिकल जाए फिर एक मुलायप कपड़े से लिक्विड सोप की मदद से हेडलाइट्स को पोंछे। जब लाइट्स साफ हो जाए तो विनेगर में सोडा मिलाए और हेडलाइट्स पर इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर के बाद इस पेस्ट को हेडलाइट्स पर रगड़ते हुए साफ करें। जब लाइट्स आपकी अच्छे से रगड़कर साफ करें। आपको चमक में फर्क साफ नजर आएगा।