कार

Citroën की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार ë-C3 की बुकिंग हुई शुरू, महज इतने रुपये में करें बुक

Citroën ë-C3 Bookings Open: सिट्रोएन ने भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन ई-सी3 को कुछ दिन पहले ही भारत में पेश किया है। अब कंपनी ने देश में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Jan 23, 2023 / 12:16 pm

Tanay Mishra

Citroën ë-C3

भारत (India) में पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। 2022 में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल दर्ज की गई है और इस साल यह और भी बढ़ सकती है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इसी बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ यहाँ अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही हैं। फ्रांस (France) की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroën) ने कुछ दिन पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroën ë-C3 को भारत में पेश किया है। इसे अगले महीने देश में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद Citroën ë-C3 मार्केट में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।अब कंपनी ने इसकी बुकिंग्स भी शुरू कर दी है।

इतने रुपये में की जा सकती है बुक

सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग्स ओपन होने की जानकारी सिट्रोएन इंडिया (Citroën India) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर भी शेयर की। इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर इसके बुकिंग अमाउंट की भी जानकारी दी गई है। महज 25,000 रुपये में सिट्रोएन ई-सी3 को बुक किया जा सकता है।

https://twitter.com/hashtag/ExpressYour%C3%8BStyle?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

कार की विंडशील्ड की डिज़ाइन क्यों होती है तिरछी, जानिए वजह

डिज़ाइन और फीचर्स


कंपनी ने ई-सी3 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बिलकुल सी3 की तरह ही रखा है। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 35 कनेक्टेड कार फीचर्स, अडजस्टेबल सीट्स, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ABS, EBD और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

पावरट्रेन

सिट्रोएन की इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 57 bhp पावर और 143 Nm टॉर्क मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 6.8 सेकंड्स में पकड़ लेगी। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

यह भी पढ़ें

लॉन्च होने के कुछ दिन में ही Mahindra XUV 400 का कमाल; स्पेशल एडिशन की होगी नीलामी, जानिए क्या है खास

Hindi News / Automobile / Car / Citroën की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार ë-C3 की बुकिंग हुई शुरू, महज इतने रुपये में करें बुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.