कार

अब सेडान सेगमेंट में एंटी करेगी Citroen, इस कार के साथ Verna और City को मिलेगी टक्कर

 
All-new Citroen C3X: अब Citroen अपनी नई सेडान कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नए मॉडल का नाम Citroen C3X हो सकता है, जबकि इसक कोडनेम CC22 है।

May 21, 2023 / 05:00 pm

Bani Kalra

Citroen C3X: भारत में सेडान कार सेगमेंट अब उतना लोकप्रिय अब नहीं रहा जितना कुछ साल पहले था, लेकिन यह सेगमेंट आज भी अपनी खोई हुई जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहा है, कॉम्पैक्ट SUVs के आने के बाद भारत में सेडान कार सेगमेंट के खरीदार एसयूवी पर शिफ्ट हो गये..लेकिन अभी भी काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें सेडान कार की सवारी करना पसंद है।

शायद इसी बात को समझते हुए अब Citroen अपनी नई सेडान कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नए मॉडल का नाम Citroen C3X हो सकता है, जबकि इसक कोडनेम CC22 है। बताया जा रहा है कि नये मॉडल अगले साल जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते है इस नई सेडान कार के बारे में…



इंजन और फीचर्स:

इंजन की बात करें तो नई Citroen C3X में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 110bhp की पावर देगा। रिपोर्ट्स केCitroen की नई सेडान कार में C3 हैचबैक के साथ अपना प्लेटफॉर्म (CMP)शेयर करेगी। डायमेंशन की बात करें तो नई Citroen सेडान की लंबाई लगभग 4.3-4.4 मीटर होगी, जबकि इसका व्हीलबेस C3 Aircross SUV के समान हो सकता है। C3X में हाइ ग्राउंड क्लीयरेंस होगा और फास्टबैक स्टाइल होगा। इसका डिज़ाइन Citroen C4X और C5X से प्रेरित हो सकता है, जो वर्तमान में यूरोपीय बाजारों में बिक्री पर हैं।



Citroen C3X फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो Citroen C3X सेडान को 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेग जोकि Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा जोकि जोकि कई तरह की डिटेल्स के साथ आएगा, इतना ही नहीं इसके कंट्रोलर स्टीयरिंग पर मिलेंगे। कार में HVAC कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे।

बताया जा रहा है कि नई Citroen C3X सेडान का डिजाइन मौजूदा C3 एयरक्रॉस के समान हो सकता है, इसमें एक भारी टेपर्ड रूफलाइन और एक नॉचबैक जैसा टेलगेट होगा। चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स, स्पष्ट व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Verna, Honda City, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus से होगा।

यह भी पढ़ें

अगर आपके पास है CNG कार तो मेंटेनेंस का रखें ऐसे ध्यान



Hindi News / Automobile / Car / अब सेडान सेगमेंट में एंटी करेगी Citroen, इस कार के साथ Verna और City को मिलेगी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.