कार

Citroen C3 की चल रही है Hyundai Venue के साथ टेस्टिंग, 6 लाख की शुरुआती कीमत पर इस साल होगी लॉन्च!

Citroen C3 में हैचबैक की तुलना में अधिक SUV-ish डिज़ाइन है। यह आकार के मामले में Hyundai Venue के समान प्रतीत होती है। इसकी लंबाई 3.98 मीटर है, और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है।

Mar 25, 2022 / 09:17 am

Bhavana Chaudhary

Citroen C3

Citroen C3 Spied on Testing : फ्रांस की कार मेकर कंपनी सिट्रोन देश में अपनी इकलौती एसयूवी C5 की ब्रिकी करती है, लेकिन अब कंपनी ने अपने लाइनअप में विस्तार करने के लिए कमर कस ली है। दरअसल, हाल ही में Citroen की अपकमिंग C3 सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है, कि यह हैचबैक टेस्टिंग के अंतिम दौर में है।

कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्च पर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबर है, कि यह नया मॉडल इसा साल अप्रैल से जून के बीच कभी भी लॉन्च किया जा सकता है, और जैसा कि हमनें आपको उपर बताया कि नई Citroen C3 को Hyundai Venue सब-4 मीटर SUV के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, यानी कहा जा सकता है, कि Citroen C3 को एक बहुत ही किफायती मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा।

 

हैचबैक की बजाय SUV का लुक देता डिजाइन


स्पाई इमेज के अनुसार, Citroen C3 में हैचबैक की तुलना में अधिक SUV-ish डिज़ाइन है। यह आकार के मामले में हुंडई वेन्यू के समान प्रतीत होती है। वहीं 2021 में पेश किए गए मूल मॉडल की तुलना में इसमें दरवाजों पर प्लास्टिक की क्लैडिंग नहीं है। यहां दिलचस्प बात यह है, कि इस कार का हाई-स्पेक डुअल-टोन वेरिएंट भी क्लैडिंग और अलॉय से लैस नहीं है। Citroen C3 की लंबाई 3.98 मीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है।

 


C4 और C5 से साझा करती है लुक

नई Citroen C3 C4 और C5 के साथ स्टाइल को साझा करती है। इसके अपफ्रंट में एक डबल-स्लैट ग्रिल है, जो स्प्लिट हेडलैम्प्स और एक आक्रामक बम्पर से घिरी हुई है। वहीं ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग को व्हील आर्च के आसपास और निचले बम्पर पर देखा जा सकता है। इसमें ब्लैक-आउट पिलर और रूफ रेल्स भी शामिल हैं। आगामी Citroen C3 में Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ सिंगल-पीस फ्रंट सीट मिलने की संभावना है।

 

 

ये भी पढ़ें : भारत में आज लॉन्च होगा 180km तक की रेंज के साथ Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी हो सकती है कीमत

 

 

 

दो इंजन का मिलेगा विकल्प

वहीं इंजन पर बात करें तो यह नई हैचबैक स्टेलंटिस के सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल सिट्रोएन और जीप के प्रोडक्ट के के लिए किया जाएगा। सिट्रोन C3 में दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड और एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी शामिल होंगे।

Hindi News / Automobile / Car / Citroen C3 की चल रही है Hyundai Venue के साथ टेस्टिंग, 6 लाख की शुरुआती कीमत पर इस साल होगी लॉन्च!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.