Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens को मिलेगी टक्कर
Citroën Berlingo की देश में रोड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे पिछले करीब एक साल से देश में टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में इस कार के देश में जल्द लॉन्च होने के चांस हैं। सिट्रोएन बर्लिंगो के भारत में लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens को टक्कर मिलेगी।
कितने रुपये करने पड़ सकते हैं खर्च?
लॉन्च या कंपनी की तरफ से बिना किसी ऑफिशियल जानकारी के Citroën Berlingo की कीमत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। पर रिपोर्ट के अनुसार सिट्रोएन बर्लिंगो को खरीदने के लिए 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ होगी लंबी, सिर्फ करने होंगे कुछ आसान काम
मिलेंगे शानदार फीचर्ससिट्रोएन बर्लिंगो में शानदार फीचर्स मिलेंगे। स्पेस के लिहाज से बेहतरीन इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग रेडियो, ब्लूटूथ टेलीफोन फैसिलिटी, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESP, गियर शिफ्ट इंडीकेटर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिट्रोएन बर्लिंगो को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है।