कार

Citroën Berlingo जल्द हो सकती है देश में लॉन्च, Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens को मिलेगी टक्कर

Citroën Berlingo Could Be Launched In India Soon: सिट्रोएन की नई नई 7 सीटर एमपीवी कार बर्लिंगो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। देश में बड़े परिवारों के लिए यह कर एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। लॉन्च होने के बाद सिट्रोएन बर्लिंगो देश में कई पॉपुलर एमपीवी को टक्कर दे सकती है।

Apr 04, 2023 / 04:10 pm

Tanay Mishra

भारत में 1 अप्रैल से नए RDE नॉर्म्स लागू हो गए हैं। इन नॉर्म्स के लागू होने के बाद देश-विदेश की कई कंपनियों की नज़र भारतीय मार्केट में अपने लाइनअप को बढ़ाने की रहेगी। इसकी एक वजह कंपनियों की कई पुरानी कारों का बंद होना भी है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है और देश-विदेश की कई कार निर्माता कंपनियाँ इस साल देश में कई नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है। इन्हीं में एक है फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroën), जो जल्द ही देश में अपनी नई 7-सीटर एमपीवी (Multi Purpose Vehicle) कार सिट्रोएन बर्लिंगो (Citroën Berlingo) लॉन्च कर सकती है।


Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens को मिलेगी टक्कर

Citroën Berlingo की देश में रोड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे पिछले करीब एक साल से देश में टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में इस कार के देश में जल्द लॉन्च होने के चांस हैं। सिट्रोएन बर्लिंगो के भारत में लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens को टक्कर मिलेगी।

कितने रुपये करने पड़ सकते हैं खर्च?

लॉन्च या कंपनी की तरफ से बिना किसी ऑफिशियल जानकारी के Citroën Berlingo की कीमत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। पर रिपोर्ट के अनुसार सिट्रोएन बर्लिंगो को खरीदने के लिए 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।


यह भी पढ़ें

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैट्री की लाइफ होगी लंबी, सिर्फ करने होंगे कुछ आसान काम

मिलेंगे शानदार फीचर्स

सिट्रोएन बर्लिंगो में शानदार फीचर्स मिलेंगे। स्पेस के लिहाज से बेहतरीन इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग रेडियो, ब्लूटूथ टेलीफोन फैसिलिटी, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESP, गियर शिफ्ट इंडीकेटर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

इंजन और गियरबॉक्स

रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिट्रोएन बर्लिंगो को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

रेंटल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर पेरिस में बड़ा फैसला, बैन करने के लिए 90% लोगों ने किया वोट

Hindi News / Automobile / Car / Citroën Berlingo जल्द हो सकती है देश में लॉन्च, Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens को मिलेगी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.