पिछले महीने (October 2022) भी Eeco की बिक्री काफी जबरदस्त हुई है। 5 लाख रुपये से सभी कम कीमत वाली यह गाड़ी करीब 20km की माइलेज देती है। यह एक बेसिक मल्टी पर्पज व्हीकल है जोकि पर्सनल और बिजनेस/मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसमें 5-सीटर और 7-सीटर का ऑप्शन भी दिया जाता है। बिक्री के मामले में इसनें Ertiga, Carens और Triber भी फेल कर दिया है।
जमकर बिक्री यह Eeco
अक्टूबर महीने की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी Eeco की 8,861 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने इसकी 10,320 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस साल September में कंपनी ने Eecoकी 12,697 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं जुलाई में कंपनी ने इसकी 13,048 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले महीने Kia Carens की 5479 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि Renault Triber पिछले महीने महज 3199 यूनिट्स की बिक्री ही कर सकी
यह भी पढ़ें: 6.3 सेकेंड में 100km की रफ़्तार पकड़ने वाली Audi Q5 का स्पेशल एडिशन भारत में लांच
इंजन और पावर
इंजन की बात करें, तो मारुति EECO में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 54kW की पावर और 98Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर 20.88km/kg की माइलेज और पेट्रोल मोड पर 16.11 kmpl की माइलेज मिलती है। इसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.63 लाख से शुरू होकर 7.63 लाख रुपये तक जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें अब पैसेंजर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD, ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं।