माइलेज ही नहीं फीचर्स में भी सस्ती कारे हैं आगे
लग्जरी फीचर्स से लैस सस्ती कारें
•Mar 12, 2019 / 01:05 pm•
Pragati Bajpai
महंगे फीचर्स से लैस सस्ती कारें
Renault Kwid-सबसे पहले नाम आता है रेनो क्वि़ड( kwid) का, इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा, पीछे की सीट पर आर्मरेस्ट, 12 वोल्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही, क्विड में 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर, फ्रंट स्पीकर, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा एसयूवी लुक वाली क्विड में रिअर सीट बेल्ट्स के लिए इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर्स दिए गए हैं।
Santro- पिछले साल लॉन्च हुई Santro Car में कई ऐसे फीचर्स हैं जो कि महंगी कारों में मिलते हैं। सेफ्टी के लिए सैंट्रो में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड सेंसिग डोर लॉक जैसे फीचर भी शामिल हैं। वहीं ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ एबीएस स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिए ऑटोप्ले और एप्पल प्ले से कनेक्ट होने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
Swift- स्विफ्ट के सभी वैरियंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डुअल एयरबैग्स के साथ एबीएस स्टैंडर्ड और कीलेस एंट्री और पुश स्टार्ट सिस्टम मिलता है।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / महंगी कारों को मात देती हैं ये सस्ती कारें, फीचर्स से लेकर माइलेज सब है शानदार