आ गई बिना टायर्स वाली अनोखी कार, वीडियो हो रहा हैं तेजी से वायरल
आज के दौर में जहां एक से बढ़कर एक लग्जरी कारे मार्केट में आने लगी हैं। नए-नए डिजाइन से लेकर फीचर्स वाले मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन क्या कभी ऐसी कार दिखी है, जो बिना टायर्स के हो और उसका निचला हिस्सी ही गायब हो। सोशल मीडिया एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसी ही कार नजर आ रही है... और लोग यूज़ देखकर हैरान हो रहे हैं।