Mahindra XUV300 को टक्कर देगी Hyundai की ये कार, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
आपको मालूम हो कि एक्सीडेंट के खतरे को कम करने के लिए जर्मनी की ZF Friedrichshafen कार के बाहर एयरबैग के कांसेप्ट को सामने रखा है। इसे एक्सटीरियर एयरबैग सिस्टम का नाम दिया गया है। यह साइड एयरबैग मॉड्यूल कार की सीट में स्थित है और सीट फ्रेम से जुड़ा हुआ है।
मात्र 160 रूपए हर दिन बचाकर खरीद सकते हैं कार, एक लीटर में चलती है 25 किमी
इस तरह करेगा काम- कंपनी ने एक्सटीरियर एयरबैग सिस्टम के लिए एक मल्टीसेन्सर सिस्टम बनाया है, जो कई अलग-अलग सेंसर से डेटा इक्ट्ठा कर उसका विश्लेषण करता है। इसमें दिए गए रडार सेंसर कार और टकराने वाली चीज के बीच की दूरी मापते हैं। इसके बाद तय होता है कि एयरबैग कब फूलेगा। इस सिस्टम में एक्सीडेंट होने की स्थिति में कार के साइड से टकराने से पहले ही सेंसर से मिले फीडबैक के आधार पर एयरबैग्स फूल जाएंगे। इससे कार के अंदर बैठे लोगों को सुरक्षा मिलेगी।कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान पाया कि इस टेक्निक से कार में बैठे पैसेंजर्स को 40 प्रतिशत से कम चोट आई। यह सिस्टम टक्कर होने की जानकारी के लिए एक सटीक और विश्वसनीय सिस्टम या सेंसर का उपयोग करता है।