सेडान: ये कार आकर में बड़ी होती है और इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। यह कार कम्फर्ट के हिसाब से काफी बेहतर होती है। एसयूवी: इस कार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल कहते हैं। यह कार हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती है साथ ही इसमें 6 से 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार में दमदार इंजन दिया जाता है।
कूप: जिस कार में केवल दो दरवाज़े होते हैं उन्हें कूप कहा जाता है, ये कारें देखने में बेहद ही आकर्षक होती हैं। वैगन: जिस कार को सेडान और हैचबैक की खासियतों के साथ बनाया जाता है उसे वैगन कहते हैं। इसमें लोगों के बैठने और लगेज के लिए काफी स्पेस दिया जाता है।
टाग्रा: इस कार के थोड़े से हिस्से की छत को हटाया जा सकता है और ये देखने में कन्वर्टेबल जैसी ही होती हैं। हैच बैक: आपने देखा होगी कि कुछ करें आकार में छोटी होती हैं और पीछे की तरफ से दबी होती हैं, इन्हें ही हैचबैक कारें कहा जाता है। ये कारें ट्रैफिक से आसानी से निकल जाती हैं। इन कारों में 4 दरवाज़ें और एक डिक्की होती है।
जीप: यह कार एसयूवी की तरह ही होती है बस ये ओपन होती है और अगर आप चाहें तो इसे कवर भी करवा सकते हैं। यह कार ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए बेहतरीन रहती है।
कन्वर्टेबल: यह किसी स्पोर्ट्स कार के तरह होती हैं और इनकी छत को हटाया भी जा सकता है। लिमोज़ीन: यह कार आकार में बेहद लंबी होती है और इसके बीच वाले हिस्से में किसी चौड़ी गैलरी जैसी जगह होती है जिसमें मीटिंग भी की जा सकती है। इस कार में ड्राइवर का केबिन अलग होता है।