कार

कार के इन सिग्नल्स को न करें इग्नोर, क्लच प्लेट खराब होने से हो सकती है बड़ी दिक्कत

कार के कई पार्ट्स होते हैं और एक कार के सही से चलते रहने के लिए सभी पार्ट्स का सही से काम करते रहना ज़रूरी है। कार के इन्हीं पार्ट्स में से एक है क्लच प्लेट, जो कार का बहुत ही अहम पार्ट है। इसमें खराबी आने पर काफी दिक्कत हो सकती है।

Jan 21, 2023 / 12:11 pm

Tanay Mishra

Car clutch plate

जिस तरह एक मशीन को सही तरह से ऑपरेट करने के लिए उसके सभी पार्ट्स का ठीक से काम करना ज़रूरी है, उसी तरह से एक कार को भी सही तरह से चलाने के लिए उसके सभी पार्ट्स का सही से काम करना ज़रूरी है। एक कार में कई पार्ट्स होते हैं जिनके सही बैलेंस से कार की परफॉर्मेंस बनी रहती है। इन्हीं में से एक है कार की क्लच प्लेट (Clutch Plate)। कार की क्लच प्लेट से ही कार का क्लच सही तरह से काम करता है। पर कई बार क्लच प्लेट में भी खराबी आ जाती है। ऐसे में कार से कई सिग्नल मिलते हैं, जिन्हें कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

इन सिग्नल्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

कार की क्लच प्लेट में खराबी सीधे दिखाई नहीं देती। पर ऐसा होने पर कार से कुछ सिग्नल्स मिलने लगते हैं। ऐसा होने पर कार की क्लच प्लेट को जल्द से जल्द चेंज करवाना ज़रूरी होता है। आइए नज़र डालते हैं उन सिग्नल्स पर।

1. चढ़ाई वाली जगह कार ड्राइव करने में परेशानी होना

कार की क्लच प्लेट खराब होने पर कार से मिलने वाले सिग्नल्स में यह भी शामिल है। अगर आप किसी चढ़ाई वाली जगह कार को ड्राइव कर रहे है और कार को ऊपर की तरफ ड्राइव करने में आपको परेशानी हो तो इसका मतलब है कि आपकी कार की क्लच प्लेट में खराबी हो सकती है और कार का सही से चढ़ाई न कर पाना इस बात का एक सिग्नल होता है।


यह भी पढ़ें

Honda Activa पर मिल रहा है 5,000 रुपये तक का कैशबैक, जानिए शानदार ऑफर

2. गियर शिफ्ट करने में परेशानी होना

गियर शिफ्ट करने के लिए क्लच का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है। बिना क्लच का इस्तेमाल किए गियर सही तरीके से स्मूथली शिफ्ट नहीं किया जा सकता। पर अगर कार को स्टार्ट करने के बाद गियर लगाते समय या गियर शिफ्ट करते समय गियर फंसने लगे या सही से शिफ्ट न हो, तो इसका मतलब भी आपकी कार की क्लच प्लेट में खराबी हो सकती है। ऐसे में गियर का सही से शिफ्ट न होना इस बात का एक सिग्नल होता है।

यह भी पढ़ें

Tata का ग्राहकों के लिए गिफ्ट, इन दो एसयूवी को खरीदना होगा 1.2 लाख रुपये तक सस्ता

Hindi News / Automobile / Car / कार के इन सिग्नल्स को न करें इग्नोर, क्लच प्लेट खराब होने से हो सकती है बड़ी दिक्कत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.