इन सिग्नल्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
कार की क्लच प्लेट में खराबी सीधे दिखाई नहीं देती। पर ऐसा होने पर कार से कुछ सिग्नल्स मिलने लगते हैं। ऐसा होने पर कार की क्लच प्लेट को जल्द से जल्द चेंज करवाना ज़रूरी होता है। आइए नज़र डालते हैं उन सिग्नल्स पर।
1. चढ़ाई वाली जगह कार ड्राइव करने में परेशानी होना
कार की क्लच प्लेट खराब होने पर कार से मिलने वाले सिग्नल्स में यह भी शामिल है। अगर आप किसी चढ़ाई वाली जगह कार को ड्राइव कर रहे है और कार को ऊपर की तरफ ड्राइव करने में आपको परेशानी हो तो इसका मतलब है कि आपकी कार की क्लच प्लेट में खराबी हो सकती है और कार का सही से चढ़ाई न कर पाना इस बात का एक सिग्नल होता है।
Honda Activa पर मिल रहा है 5,000 रुपये तक का कैशबैक, जानिए शानदार ऑफर
2. गियर शिफ्ट करने में परेशानी होना गियर शिफ्ट करने के लिए क्लच का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है। बिना क्लच का इस्तेमाल किए गियर सही तरीके से स्मूथली शिफ्ट नहीं किया जा सकता। पर अगर कार को स्टार्ट करने के बाद गियर लगाते समय या गियर शिफ्ट करते समय गियर फंसने लगे या सही से शिफ्ट न हो, तो इसका मतलब भी आपकी कार की क्लच प्लेट में खराबी हो सकती है। ऐसे में गियर का सही से शिफ्ट न होना इस बात का एक सिग्नल होता है।