scriptBrezza और EcoSport में कौन है पैसा वसूल माइलेज कार, जानें यहां | car review: brezza vs ford ecosport know which car gives best mileage | Patrika News
कार

Brezza और EcoSport में कौन है पैसा वसूल माइलेज कार, जानें यहां

brezza और ecosport में कौन है बेहतर
किसका इंजन है ज्यादा पावरफुल
 

Feb 23, 2019 / 11:03 am

Pragati Bajpai

brezza vs eco

Brezza और EcoSport में कौन है पैसा वसूल माइलेज कार, जानें यहां

नई दिल्ली: मार्केट में आजकल Brezzaका दबदबा है लेकिन फोर्ड की EcoSport इस कार को टक्कर दे रही है। लेकिन इन दोनो कारों में असल में कौन कार दूसरी से बेहतर है। ये बात अगर आप भी जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल क्योंकि आज हम आपको इन दोनों कारों के बारे में एक-एक बात बताएंगे ताकि आप भी जान सकें कि कौन सी कार इन दोनों में बेहतर परफार्म करती है।

इंजन- इंजन किसी भी कार का दिल होता है और कार कैसा परफार्म करेगी ये बहुत कुछ उसके इंजन से पता चल जाता है। आपको बता दें कि Brezza के Vdi डीजल में पावर के लिए 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 90 Bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, Ford Ecosport के Ambiente में पावर के लिए 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 100 Bhp की मैक्सिमम पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें कि Vitara Brezza जहां 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, Ford EcoSport का डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

सेफ्टी- कार सिर्फ ड्राइव नहीं बल्कि ड्राइवर की सेफ्टी बहुतच मैटर करती है। इसीलिए आजकल कार कंपनियां कारों में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान देती है। Vitara Brezza के डीजल वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट वार्निंग, रिमोर्ट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Ford EcoSport में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड सेंसर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यानि फीचर्स के लिहाज से ब्रेजा बाजी मारती नजर आती है।

माइलेज- ARAI की रिपोर्ट के मुताबिक Ford EcoSport के डीजल वेरिएंट में 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जबकि Brezza, 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Hindi News / Automobile / Car / Brezza और EcoSport में कौन है पैसा वसूल माइलेज कार, जानें यहां

ट्रेंडिंग वीडियो