कार पार्क करते समय रखें इन बातों का ध्यान
अपनी कार को पार्क करते समय कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे परेशानी से बचा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं कार पार्क करते समय ध्यान रखने वाली उन ज़रूरी बातों पर।
1. सुरक्षित जगह करें पार्क
अपनी कार को पार्क करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पार्किंग सुरक्षित हो। ऐसे में पार्किंग में कार की सेफ्टी बनी रहती है और इसके चोरी होने की रिस्क नहीं रहती।
दिसंबर में इन मोटरसाइकिल्स की रही देश में धूम, सबसे ज़्यादा हुई सेल
2. डिस्टेंस का रखें ध्यान अपनी कार को पार्क करते समय दूसरी गाड़ियों से डिस्टेंस का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। कार को पार्क करते समय ध्यान रखना चाहिए कि कार के दरवाज़े को खोलने के लिए और उसे पार्किंग से निकालने के लिए पर्याप्त डिस्टेंस हो। इससे आपके साथ ही दूसरे लोगों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
3. बिजली के खम्भों और ट्रांसफॉर्मर्स के पास न करें पार्क
अपनी कार को पार्क करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कार को बिजली के खम्भों ट्रांसफॉर्मर्स के पास पार्क न किया जाएं। इनके पास कार को पार्क करने से हादसे की रिस्क बनी रहती है। ऐसे में हमेशा अपनी कार को इनसे दूर पार्क करना चाहिए।
4. कच्ची सड़क में न करें पार्क
अपनी कार को कभी भी कच्ची या टूटी हुई सड़क पर पार्क नहीं करना चाहिए। इससे परेशानी की संभावना रहती है।