महिंद्रा बोलेरो से Mercedes-AMG G 63 में मोडिफिकेशन महिंद्रा बोलेरो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली suv है और इसे देश में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार को मोडिफाई करके आप बड़ी आसानी से इसे Mercedes-AMG G 63 का लुक दे सकते हैं जो देखने में बिल्कुल हूबहू लगता है। जहां महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.12 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं Mercedes-AMG G 63 की कीमत 2.19 करोड़ रुपये के आसपास है।
Maruti Ertiga अब CNG किट के साथ हुई लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त माइलेज महिंद्रा बोलेरो से Hummer में मोडिफिकेशन महिंद्रा बोलेरो को आप मोडिफिकेशन की मदद से Hummer का लुक दे सकते हैं और इसके लिए आपको बस 2 से 3 लाख रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ते हैं और इसके बाद आपकी बोलेरो Hummer जैसी दिखाई देने लगती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हमर की कीमत 80 लाख रुपये से शुरू होकर 2 करोड़ तक जाती है।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर स्विफ्ट से Mini Cooper में मोडिफिकेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत में बिकने वाली एक बेहद ही पॉपुलर कार है और इस कार को काफी पसंद किया जाता है। कई लोग इस कार को मोडिफाई करवा लेते हैं और उसे मिनी कूपर का लुक दे देते हैं। मोडिफाई होने के बाद स्विफ्ट काफी हद तक मिनी कूपर जैसी दिखाई देती। जहां स्विफ्ट की कीमत 9 लाख से शुरू होती है वहीं मिनी कूपर की कीमत 30 से 41 लाख रुपये तक जाती है।