कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखने के लिए ध्यान रखें इन बातों को
कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखने के लिए कुछ ऐसी आसान बातें हैं जिनका ध्यान रखकर लंबे समय तक कार की चमक बरकरार रखी जा सकती है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।
1. कार पॉलिशिंग
कई बार कार की सही केयर के बावजूद भी इसकी चमक फीकी पड़ जाती है और यह पुरानी जैसी लगने लगती है। ऐसे में कार को पॉलिश करवाकर इसे फिर से नई जैसा बनाया जा सकता है।
Tork Kratos X: मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुई पेश, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग
2. टाइम टू टाइम कार वॉश अपनी कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखने के लिए इसे टाइम टू टाइम वॉश करना ज़रूरी होता है। कार को वॉश करते समय हमेशा सही साबुन/डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कार वॉश के लिए अलग साबुन/डिटर्जेंट आते हैं। कार को रेगुलर धोते रहने से इसकी चमक बनी रहती है और यह पुरानी और बेरंग नहीं लगती।
3. कार को कवर से ढंककर रखें
कई बार कार को रेगुलर वॉश करना संभव नहीं होता। ऐसे में उस पर धूल मिट्टी जमने से वो पुरानी लगने लगती है। कार को धूल और मिट्टी से बचाने और इसकी चमक को बरकरार रखते हुए नई जैसी बनाए रखने के लिए इसे कवर से ढंककर रखना चाहिए।