पहले से महंगा हो जाएगा मोटर इंश्योरेंस-
IRDAI के मुताबिक 1000cc से कम क्षमता वाली कारों के इंश्योरेंस में 12 फीसदी की बढ़ती की गयी है। जिससे कि अब नई प्रीमियम राशि 2072 रुपयें हो जायेगी जो कि अब तक 1850 रुपयें थी। वहीं 1000 से 1500cc वाले वाहनों में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। इन गाड़ियों के नई प्रीमियम राशि बढ़कर अब 3221 रुपयें हो गए है जो कि अब तक 2863 रुपयें थे।
इन 5 तरीकों से 45 डिग्री तापमान में भी शिमला लगेगी आपकी कार, प्रोफेशनल्स भी करते हैं इस्तेमाल
1500cc से अधिक क्षमता वाले कार के इंश्योरेंस की कीमत नहीं बढ़ायी गयी है। यह अब भी 7890 रुपयें ही रखे गए है।
इस तरह से बढ़ जाएगा इंश्योरेंस-
वाहन क्षमता | मौजूदा इंश्योरेंस कीमत | नई कीमतें |
1000cc से कम क्षमता वाली कार | 1850 रुपयें | 2072 रुपयें |
1000 से 1500cc | 2863 रुपयें | 3221 रुपयें |
1500cc से अधिक क्षमता | 7890 रुपये | no change |
दुपहिया वाहनों के इंश्योरेंस दर भी बढ़ी-
टू व्हीलर इंश्योरेंस भी 21 फीसद तक बढ़ा दिए गए है। इसमें 75cc से कम बाइक का इंश्योरेंस 12.88 फीसद बढ़ाकर 427 से 482 रुपयें कर दिया गया है। 150cc तक के दोपहिया वाहन का 720 से 752 रुपयें कर दिया गया है।
इसके बाद 150-350cc वाले दोपहिया वाहन का इंश्योरेंस 21 फीसदी बढ़ाकर 985 से 1193 रुपये कर दिया गया है। तथा इससे ऊपर के वाहनों के इंश्योरेंस कीमत नहीं बढ़ाये गए है तथा 2323 रुपये रखे गए है।