दरअसल हम बात कर रहे हैं, यूज्ड कार मार्केट की। सेकेंड हैंड कार्स की एक वेबसाइट पर ये कार मात्र 5.25 लाख रू की मिल रही है। जबकि इस कार के नए मॉडल की कीमत 13.97 लाख (शोरूम प्राइस) रू है। Skoda की ये Rapid 2014 में खरीदी गई थी। कार द्वारा तय की गई दूरी की बात करें तो ये अभी तक महज 29,322 किमी ही चली है।
स्पेसीफिकेशन- ये स्कोडा रैपिड का डीजल वेरिएंट है जिसमें 1498 CC का इंजन लगा है जो 103.52 bhp की पॉवर और 290 nmका टॉर्क जनरेट करता है। 5 सीटर इस कार के बारे में दावा है कि ये 22का माइलेज देती है।
फीचर्स की बात करें तो इस कार में पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो जैसे बेसिक फीचर्स के अलावा इस led डे रनिंग लाइट और फ्रंट फॉग लैंप्स एडजेस्टेबल orvm, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट आते हैं। इन सबके साथ 6.5 इंच का एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो प्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
सुरक्षा के लिए इस कार में ड्युअल एयरबैग और ebd भी लगाया गया है।