कार

Jeep की इस SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर जानतें ही बुक करना चाहेंगे

जीप कंपास पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
जीप कंपास भारतीय बाजार में जीप की एंट्री लेवल कार है।
Jeep Compass में 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।
जीप कंपास की एक्स शोरूम कीमत की 15.4 से 22.9 लाख रुपये है।

Feb 20, 2019 / 01:04 pm

Sajan Chauhan

Jeep की इस SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर जानतें ही बुक करना चाहेंगे

अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप अपनी बेहतरीन एसयूवी जीप कंपास ( Jeep Compass ) पर बंपर डिस्काउंट दे रहीहै। जीप कंपास भारतीय बाजार में जीप की एंट्री लेवल कार है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इस प्रीमियम एसयूवी की काफी डिमांड रही, लेकिन अब इसकी एसयूवी की बिक्री में कमी आई, जिसको देखते हुए ये डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस एसयूवी के किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

जीप कंपास 2018 मॉडल्स पर देश भर के कई डीलर्स बेस वेरिएंट स्पोर्ट और टॉप वेरिएंट लिमिटेड प्लस को छोड़कर सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट दे रहे हैं। जीप कंपास 1.4 लिमिटेड 4×2 एटी पर 60 हजार रुपये तक, जीप कंपास 1.4 लिमिटेड (O) पर 95 हजार रुपये तक, जीप कंपास 1.4 लिमिटेड (O) एटी ब्लैक पैक पर 1.1 लाख रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लॉन्गिट्यूड 4×2 पर 50 हजार रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लॉन्गिट्यूड 4×2 (O) पर 50 हजार रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लिमिटेड 4×2 पर 60 हजार रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लिमिटेड 4×2 (O) पर 95 हजार रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लिमिटेड 4×2 (O) ब्लैक पैक पर 1.1 लाख रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लिमिटेड d 4×4 पर 1 लाख रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लिमिटेड d 4×4 (O) पर 1.05 लाख रुपये तक, जीप कंपास 2.0 लिमिटेड 4×4 (O) ब्लैक पैक पर 1.2 लाख रुपये तक

इंजन और पावर
इंजन और पावर की जाए तो जीप कंपास में 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 162पीएस की पावर और 250एनएम का टार्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज मल्टीजेट डीजल इंजन है, जो कि 173 बीएचपी की पावर और 350एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डीसीटी ऑप्शन के साथ भी आता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस दोनों इंजन दमदार हैं।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 18 इंच के व्हील, ब्रैंड न्यू यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सेटअप, 8.4 इंच टचस्क्रीन, आॅटोमैटिक हेडलैम्प्स, आॅटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, आॅटो डिमिंग रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारत में जीप कंपास की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.4 से 22.9 लाख रुपये है।

Hindi News / Automobile / Car / Jeep की इस SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर जानतें ही बुक करना चाहेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.