कार

हुंडई ने लॉक किया अपना Twitter अकाउंट, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottHyundai, जानें क्या है कश्मीरी मामला

हुंडई के पोस्ट भर भड़के एक भारतीय लिखा, “हुंडई पाकिस्तान के लिए अगर कश्मीर में स्वतंत्रता संग्राम चला रहा है, तो भारतीय @HyundaiIndia कार खरीदने के बारे में फिर से विचार करेंगे।

Feb 06, 2022 / 06:32 pm

Bhavana Chaudhary

Boycott Hyundai

देश में अक्सर Twitter पर कोई ना कोई विवाद गहराता रहता है, इसी क्रम में अब हुंडई को लगे हाथ ले लिया गया है, दरअसल, कश्मीरी ‘भाइयों’ और उनके ‘आजादी के लिए संघर्ष’ के समर्थन में ट्वीट करने के बाद भारतीय ट्विटर ने रविवार को ऑटोमोबाइल दिग्गज हुंडई के बहिष्कार की मांग की। जिस पोस्ट से हुंडई को परेशानी का सामना करना पड़ा। उसमें लिखा था कि, “आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और समर्थन में खड़े हों क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष जारी रखते हैं।” ट्वीट में हैशटैग #KashmirSolidarityDay भी था।

 

कश्मीरियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने का निर्णय भारतीयों के साथ अच्छा नहीं रहा और उन्होंनें कार निर्माता हुंडई के बहिष्कार की मांग की। इतना ही नहीं देखते ही देखते हैशटैग #BoycottHyundai ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया। बता दें, कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक कांटेदार मुद्दा रहा है और दोनों देशों ने इस मुद्दे पर कई युद्ध लड़े हैं। हालांकि यह पोस्ट हुंडई के पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया। बावजूद इसके लोग कंपनी को भारत में बिकने वाली उसकी 2021 की कुल यूनिट और पाकिस्तान में बिकने वाली कारों की कुल यूनिट याद दिला रहे हैं, ऐसा ही एक पोस्ट हमने आपके साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/Hyundai_Global?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BoycottHyundai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/HyundaiIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत ने अगस्त 2019 में जम्मू और कश्मीर के राज्य के दर्जे को रद्द कर दिया था क्योंकि भाजपा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की थी, जिसने स्थानीय आबादी, मुख्य रूप से मुसलमानों को विशेष अधिकार दिए थे। हुंडई के इस पोस्ट पर लोग जमकर मजाक बना रहे हैं,

 


ये भी पढ़ें : Lata Mangeshkar’s Car: लता ताई ने अपनी ‘मां’ के नाम से खरीदी थी पहली कार, कलेक्शन में शामिल थीं बेहतरीन कारें

 

वहीं कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया कि क्या कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे पाकिस्तान में एक उच्च बाजार क्षमता दिखाई देती है। “यह देखना दिलचस्प होगा कि यह @HyundaiIndia के लिए भारतीय बाजार को कैसे प्रभावित करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “हुंडई पाकिस्तान के लिए अगर कश्मीर में स्वतंत्रता संग्राम चल रहा है, तो भारतीय @HyundaiIndia कार खरीदने के बारे में फिर से विचार करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : Maruti Swift से लेकर Celerio तक पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इस महीनें खरीदकर कर सकते हैं मोटी बचत

Hindi News / Automobile / Car / हुंडई ने लॉक किया अपना Twitter अकाउंट, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottHyundai, जानें क्या है कश्मीरी मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.