कार

लग्जरी नहीं बल्कि इन साधारण कारों की सवारी करते हैं ये बॉलीवुड सुपर स्टार्स

Bollywood Actor’s Car Collection: इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे भी बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बारे में जानकारियां दे रहे हैं जिन के पास महंगी लग्जरी कार नहीं बल्कि ये साधाराण कारों की सवारी करते हुए अक्सर नजर आ चुके हैं,इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्टार्स को कई बार इन कारों की सवारी करते हुए आज भी देखा गया है।

Jun 23, 2023 / 06:54 pm

Bani Kalra


Bollywood Celebrity Car Collection:
बॉलीवुड के एक्टर- एक्ट्रेस अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं साथ ही अक्सर अपनी नई-नई कारों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। आये दिन हम सुनते आते हैं इस एक्टर ने ये लग्जरी कार खरीदी उस एक्ट्रेस ने वो कार खरीदी… लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे भी बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बारे में जानकारियां दे रहे हैं जिन के पास महंगी लग्जरी कार नहीं बल्कि ये साधाराण कारों की सवारी करते हुए अक्सर नजर आ चुके हैं,इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्टार्स को कई बार इन कारों की सवारी करते हुए आज भी देखा गया है।



जॉन अब्राहम की सफ़ेद मारुति जिप्सी:

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम को एक तरफ जहां बाइक्स का शौक है। लेकिन इनके पास मारुति जिप्सी भी है। जॉन अब्राहम को कई बार सफेद रंग की जिप्सी चलाते हुए स्पॉट किया जा चुका है। वहीं उन्होंने अपनी जिप्सी को बहुत बेहतर तरीके मेनटेन करके रखा है। भारत में जिप्सी का सफर काफी अच्छा रहा है। लेकिन अब यह गाड़ी बंद हो चुकी है।


 

jackey_final.jpg


जैकी श्रॉफ के पास हैं टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर:

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जैकी श्रॉफ के पास वैसे तो एक एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं लेकिन आज भी इनके पास टोयोटा इनोवा भी है। साथ ही, इनोवा के अलावा जैकी के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है। अक्सर जैकी को इन कारों की सवारी करते हुए देखा गया है।

nana_final.jpg

नाना पाटेकर महिन्द्रा है ये गाड़ी:

अपनी शानदार एक्टिंग से हमारे दिलों पर राज करने वाले एक्टर नाना पाटेकर सिंपल लाइफ जीते हैं। नाना वैसे काफी सरल इंसान भी हैं और अक्सर कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं। वैसे तो नाना के पास कई कई प्रीमियम कारें मौजूद हैं लेकिन आज भी इनके पास महिन्द्रा CJ4A जीप भी है। इसमें भी CJ3B वाला 2.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 72 बीएचपी की पावर और 154 एनएम का टॉर्क देता है।


amir_khaan.jpg

 

आमिर खान की खास कारें:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के पास लग्जरी कारों की लंबी लाइन लगी है लेकिन अभी भी इनके गैराज में महिन्द्रा एक्सयूवी 500 भी है। साथ ही उनके पास पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है। आमिर कई बार सीक्रेसी और प्राइवेसी के लिए इन गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं ताकि वो मीडिया की निगाह से बचकर निकल सकें … बात थोड़ी अलग है पर मजेदार भी है।


gul.jpg

 

गुल पनाग की महिन्द्रा स्कॉर्पियो गेटावे: 

गुल पनाग बाइकिंग की शौकीन, और इनके पास रॉयल एनफील्ड बुलैट भी है। लेकिन आज भी इनके पास महिन्द्रा स्कॉर्पियो गेटावे भी है, जिसकी भारत में संख्या गिनी चुनी है। पनाग के इस ट्रक को Sarbloh Motors के जसकीरत नागरा ने मॉडिफाई किया है। इस गाड़ी में रूफटॉप टेंट, स्नोर्कल, ऑफ रोड टायर्स, केमिकल टायलेट जैसी खूबियां भी हैं।


bipasa_final.jpg


बिपाशा बसु के पास है टोयोटा फॉर्च्यूनर:

स्टाइलिश बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पास पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर है जिसे वो अक्सर चलाती हुई नज़र आती हैं। वैसे भारत के लिए फॉर्च्यूनर एक साधारण SUV है लेकिन आज भी इस गाड़ी के लिए लोगों का प्यार कम नहीं हुआ। बिपाशा बसु को अक्सर अपने पति करन ग्रोवर के साथ सफेद फॉर्च्यूनर में बैठे देखा जा चुका है।

Hindi News / Automobile / Car / लग्जरी नहीं बल्कि इन साधारण कारों की सवारी करते हैं ये बॉलीवुड सुपर स्टार्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.