नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता BMW नए साल में एक ऐसी कार लेकर आ रही है जो हाथ के इशारे से चलेगी। बीएमडब्ल्यू ने अभी अपनी कारों में टच स्क्रीन सुविधा दी है, लेकिन अब इशारे समझने वाली तकनीक दी जा रही है। यह नई बीएमडब्ल्यू स्मार्ट कार हाथ का इशारा करने से ही आपकी बात समझ जाएगी। खबर है कि हाथ का इशारा समझकर काम करने वाला यह फीचर बीएमडब्ल्यू की सेडान कार में दिया जा रहा है। यह तकनीक एयरटच नाम की तकनीक है जो कार चलाने को और भी आसान बना देगी। खबर है कि इस बीएमडब्लू कार को अगले महीने लास वेगास में पेश किया जाएगा। टाटा लेकर आ रही है ये कार, 1 लीटर में चलेगी 100 किलोमीटर कंपनी का कहना है कि यह नई तकनीक टच स्क्रीन की तरह की काम करेगी लेकिन बस फर्क इतना होगा कि आप बिना स्क्रीन को छुए ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्क्रीन ड्राइवर सीट के ठीक सामने लगी होगी। इस स्क्रीन के सामने हाथ दिखाते ही यह फीचर काम करना शुरू कर देगा और कार स्टार्ट हो जाएगी।