कार

Birthday Spl: Audi और BMW से चलने वाले सचिन तेंदुलकर को पसंद है ये सस्ती कार, खरीदने पर हुआ था गर्व

46th बर्थडे मना रहे है सचिन
कारों के शौकीन है मास्टर ब्लास्टर
1989 में खरीदी थी पहली कार

Apr 24, 2019 / 12:00 pm

Pragati Bajpai

Birthday Spl: Audi और BMW से चलने वाले सचिन तेंदुलकर को पसंद है ये सस्ती कार, खरीदने पर हुआ था गर्व

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर , खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए ये नाम किसी भगवान से कम नहीं है। सचिन तेंदुलकर आज अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं। क्रिकेट के अलावा सचिन तेंदुलकर को जिस चीज का शौक है वो है कार। सचिन के गैराज में ऑडी, BMW, Ferrari जैसी शानदार कारों की लाइन लगी है लेकिन इन सभी कारों के बीच एक ऐसी कार खड़ी है जिसे खरीदने पर सचिन ने गर्व महसूस किया था। सचिन को इस कार से इतना लगाव है कि 1989 में खरीदी गई ये कार आज भले ही सचिन चलाते नहीं लेकिन उनके गैराज में इसे बड़े एहतियात से रखा गया है।

120 किमी का माइलेज देगी Xiaomi की ये बाइक, कीमत मात्र 31000 रुपए

हम बात कर रहे हैं मारुति 800 की, 1989 में सचिन ने जब ये कार खरीदी थी उस समय मारुति का बोलबाला था और हर इंसान की तरह सचिन भी कार के सपने को पूरा करके बेहद खुश थे। सचिन की पहली कार भले ही आज की तारीख में मामूली और सस्ती लगती है लेकिन सचिन के दिल में इसके लिए आज भी उतना ही लगाव है। मारुति 800 के अलावा सचिन के पास और कौन सी कारें चलिए आपको बताते हैं।

ऑटोमैटिक कार चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, देखें वीडियो

बीएमडब्ल्यू 750एलआई एम स्पोर्ट (BMW 750Li M Sport)
इस कार में 4.4 लीटर ट्विनपावर टर्बो वी8 इंजन है जो कि 450 बीएचपी की पावर और 650 एनएम का टार्क पैदा करता है।
फरारी मोडेना 360 (Ferrari 360 Modena)

सचिन को फरारी मोडेना 360 माइकल शूमाकर द्वारा गिफ्ट में मिली थी, जो कि एक बेहतरीन कार है।

फाइटर प्लेन से तेज है इस कार की रफ्तार, जानें कब होगी भारत में लॉ़न्च
बीएमडब्ल्यू आई8 (BMW i8)

बीएमडब्ल्यू आई8 में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 231 पीएस की पावर और 320 एनएम का टार्क पैदा करता है।

बीएमडब्ल्यू 760 एलआई (BMW 760Li)

बीएमडब्ल्यू 760 एलआई में 6.0 लीटर वी12 इंजन है जो कि 544 बीएचपी की पावर और 750 एनएम का टार्क पैदा करता है।
बीएमडल्ब्यू एक्स 5 एम50 डी (BMW X5 M50d)

बीएमडल्ब्यू एक्स 5 एम50 डी में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 381 बीएचपी की पावर और 740 एनएम का टार्क पैदा करता है।
निसान जीटी आर (NISSAN GT R)

निसान जीटी आर में में ट्विन टर्बो वी6 इंजन है जो कि 545 बीएचपी की पावर पैदा करता है।

मर्सिडीज बेंज एसएल 600 (Mercedes Benz SL600)
सचिन के पास मर्सिडीज बेंज एसएल600 ग्रैंड टुअरर है। इस कार में 6.0 लीटर वी12 इंजन है जो 394 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इससे पहले सचिन के पास मर्सिडीज बेंज की सी36 एएमजी कार भी थी।
ऑडी क्यू 7 (Audi Q7)

ऑडी क्यू 7 में 4.2 टीडीआई क्वाट्रो इंजन है, जो कि एक पावरफुल कार है। मारुति 800 की, 1989 में सचिन ने जब ये कार खरीदी थी उस समय मारुति का बोलबाला था और हर इंसान की तरह सचिन भी कार के सपने को पूरा करके बेहद खुश थे

Hindi News / Automobile / Car / Birthday Spl: Audi और BMW से चलने वाले सचिन तेंदुलकर को पसंद है ये सस्ती कार, खरीदने पर हुआ था गर्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.