Force Gurkha:
फ़ोर्स की गुरखा एक लाजवाब SUV है…यह ऑन-रोड के साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी परफेक्ट है। इसकी शुरुआती कीमत 14.75 लाख रुपये से शुरू है। फोर्स गुरखा में 2.6 लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे 89.84bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट होता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फोर्स गुरखा में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। यह सीधे तौर पर Mahindra Thar को कड़ी चुनौती देती है। यह 4X4 के साथ आती है, और इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर आराम से निकल जाती है।
Mahindra Thar:
इन दिनों Mahindra Thar देश में खूब पसंद की जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक किफायती ऑफ-रोडिंग एसयूवी है जोकि 4×4 सिस्टम से लैस है और इसे आप नॉर्मल रोड्स के साथ ऑफ रोड पर भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। इसके चौड़े टायर्स सड़क पर काफी अच्छी ग्रिप देते हैं। इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर बढ़िया परफॉर्म करते हैं। इसमें आपको अच्छा स्पेस मिल जाता है और यह 2 डोर ऑप्शन में आती है।
Jeep Compass Trailhawk:
दमदार इंजन और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी की बजह से भारत में जीप कंपास ट्रैलहॉक को कूब पसंद किया जाता है। यह एक ऑफ-रोडिंग SUV के रूप में आती है और इसकी कीमत 32.67 लाख से शुरू होती है। कीमत के मामले में यह Gurkha और Thar से महंगी है। ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए ही इसे डिजाइन किया है। स्पेस की इसमें कोई कमी नहीं है।
MG Hector हुई 61000 रुपये तक महंगी! शामिल हुआ ये नया वेरिएंट