बड़े काम की चीज़ है सीट बेल्ट
सीट बेल्ट बड़े काम की चीज़ होती है और इसके कई फायदे होते हैं। आइए नज़र डालते हैं सीट बेल्ट के फायदों पर।
1. सेफ्टी के आती है काम
सीट बेल्ट का सबसे अहम फायदा इसका सेफ्टी के काम आना माना जाता है। सीट बेल्ट सेफ्टी के लिहाज से काफी फायदेमंद होती है। ड्राइव करते समय सीट बेल्ट पहनने का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इससे एक्सीडेंट की स्थिति में ज़्यादा चोट लगने से भी बचाव होता है। पीछे की सीट्स पर बैठे पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए भी अब कार में सीट बेल्ट आती है।
कार के इन सिग्नल्स को न करें इग्नोर, क्लच प्लेट खराब होने से हो सकती है बड़ी दिक्कत
2. पेनल्टी से बचाव मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 के अनुसार सीट बेल्ट लगाना ट्रैफिक नियम के हिसाब से भी ज़रूरी होता है। सीट बेल्ट लगाने से ड्राइविंग के दौरान पेनल्टी (जुर्माना) देने से भी बचा जा सकता है। आजकल पीछे की सीट्स पर बैठे पैसेंजर्स के लिए भी सीट बेल्ट लगाना ज़रूरी हो गया है और ऐसा नहीं करने पर कई राज्यों में जुर्माने का प्रावधान है।
3. इंश्योरेंस क्लेम में मिलती है मदद
सीट बेल्ट पहनने से एक्सीडेंट की स्थिति में इंश्योरेंस क्लेम में भी मदद मिलती है। इससे होने वाले नुकसान की भरपाई आसानी से हो जाती है। कुछ इंश्योरेंस कंपनियाँ एक्सीडेंट की स्थिति में सिर्फ इसलिए क्लेम देने से मना कर देती हैं क्योंकि ड्राइवर/पैसेंजर्स ने सीट बेल्ट नहीं पहनी होती। कुछ इंश्योरेंस पॉलिसियों में साफ-साफ लिखा होता है कि एक्सीडेंट की स्थिति में अगर सीट बेल्ट नहीं पहनी होती, तो नुकसान की भरपाई की ज़िम्मेदारी इंश्योरेंस कंपनी की नहीं होगी।