ये ऑटोमैटिक कारें देती हैं 23 किमी का माइलेज , कीमत मात्र 5 लाख
बजाज क्यूट सामने बंपर को काला रखा गया है जो कि इसके रंगों के साथ जंचता है तथा इसमें 3.5 मीटर का टर्निंग रेडियस दिया गया है व इसकी अधिकतम गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रखी गयी है। सामने हिस्से में साधारण हैलोजन हेडलैंप दिए गए है व क्यूट का लोगो भी दिया गया है।
पॉवर और इंजन– इस कार में कपनी ने 216cc का 4-स्ट्रोक, टविन स्पार्क सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है । इसका पेट्रोल इंजन वर्जन 5500 आरपीएम पर 13.18 बीएचपी का पावर व 4000 आरपीएम पर 18.9 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई Alto, छोटी कार में मिलेगा माइक्रो SUV का मजा
इसका सीएनजी वैरिएंट 5500 आरपीएम पर 11 बीएचपी का पावर व 4000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी प्रदान किया गया है। क्यूट में कंपनी ने इंजन पिछले हिस्से में दिया गया है व सामने हिस्से में boot स्पेस दिया गया है जो कि छोटी कार के हिसाब से बहुत अच्छा है।
बजाज क्यूट में 8 लीटर की पेट्रोल टंकी दी गयी है तथा सीएनजी वैरिएंट में 35 किलोग्राम की क्षमता दी गयी है।
माइलेज- माइलेज की बात करें तो ये कार 1 लीटर पेट्रोल 35 किलोमीटर और सीएनजी के लिए 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया जा रहा है।
सेफ्टी- सुरक्षा के लिहाज से बजाज क्यूट में चार यात्रियों के लिए सीट बेल्ट, ग्रैब हैंडल्स व इमरजेंसी SOS बटन दिया गया गया है।
ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें, करोड़ो से शुरू होती है कीमत
कीमत- बजाज क्यूट कमर्शियल के साथ प्राइवेट व्हीकल के रूप में भी उपलब्ध है तथा भारत में इस कार की कीमत 2.63 लाख रुपयें से शुरू होगी।