कार में सफर करते वक्त सीट बेल्ट पहनना बहुत ज्यादा जरूरी है, लेकिन आप जब भी किसी एयरबैग से लैस कार में बैठ रहे हैं तो उसमें सीट बेल्ट पहनना कभी न भूलें, क्योंकि अगर सीट बेल्ट नहीं पहनी होगी तो एक्सीडेंट होने पर एयरबैग्स नहीं खुलेंगे। एयरबैग्स और सीटबेल्ट का सीधा-सीधा कनेक्शन होता है, जो कि एक साथ काम करता है। एयरबैग्स वाली कार में स्टीयरिंग के करीब होकर नहीं बैठना चाहिए। इससे क्या होता है कि अगर टक्कर होने पर एयरबैग्स खुलेंगे तो ड्राइवर को तेज झटका लग सकता है। साइड एयरबैग्स वाली सीट पर कवर नहीं लगाना चाहिए। इससे क्या होता है कि टक्कर लगने पर एयरबैग्स खुल नहीं पाते हैं। एयरबैग्स वाली कार में डैशबोर्ड पर सजावटी सामान नहीं रखना चाहिए। टक्कर लगने पर एयरबैग्स में इससे दिक्कत आ सकती है और वो नहीं खुल पाएंगे। कई बार क्या होता है कि लोग डैशबोर्ड पर आराम करने के लिए पैर रख देते हैं, लेकिन एयरबैग्स वाली कार में ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।