नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी पेसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी कार मारूति ब्रीजा को पेश किया है। कंपनी इस कार की बिक्री मार्च से शुरू करेगी। यूनीक डिजाइन है सबसे खास कंपनी के सीओओ और प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने इस कार को लॉन्च करते हुए कहा कि हमें इस कार को पेश करते हुए गर्व हो रहा है। यह कार बिल्कुल नए और यूनीक प्रोसेस के तहत डिजाइन की गई है। इसे बनाते समय देश के कस्टमर्स के टेस्ट और वैल्यू को ध्यान में रखा गया है। डीजल इंजन के साथ मिलेगी Maruti Vitara Brezza में 1.3लीटर 300डीडीआई इंजल लगा है जिसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। यह कार 6 वेरियंट एलडीआई, एलडीआई ऑप्शन, वीडीआई ऑप्शन, जेडडीआई और जेडडीआई+ में उपलब्ध होगी। हालांकि कुछ समय बाद इसका पेट्रोल मॉडल भी पेश किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2016: भारत आई मारूति की बहुप्रतीक्षित कार, इग्निस ड्राइवर और पेसेंजर एयरबैग मारूति की इस नई एसयूवी कार में ड्राइवर एयरबैग दिया जाएगा, जबकि पैसेंजर एयरबैग और एबीएस को ऑप्शनल रखा गया है। ग्राहक अपनी मर्जी के अनुसार पेसेंजर एयरबैग इसमें लगवा सकते हैं। अन्य खास फीचर्स ब्रीजा में एपल कार प्ले के साथ स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें मैपकेयर के साथ इन्बिल्ट नेविगेशन, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स और स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहतर बनाएंगे।