कार

एक फुल ईधन टैंक में दुनिया के 14 देश घूमी ये ऑडी कार

दो ड्राइवरों द्वारा किए गए इस कारनामे का गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Jun 18, 2015 / 04:19 pm

Anil Kumar

Audi A6

नई दिल्ली। भला क्या कोई एक फुल फ्यूल टैंक में 14 देशों की दूरी पार कर सकती है, लेकिन दो रेसिंग ड्राइवरों ने ऎसा कारनामा कर दिखाया। कार निर्माता कंपनी ऑडी ने आरएसी नाम की एक ड्राइविंग असिस्टेंस कंपनी के साथ मिलकर एक टैंक फ्यूल में 14 देश घूने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इन दोनों फर्मो की इस कामयाबी को गिनिज बुक ऑफर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

Hindi News / Automobile / Car / एक फुल ईधन टैंक में दुनिया के 14 देश घूमी ये ऑडी कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.